Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

पूर्व गेंदबाज मुनाफ पटेल पर बड़ी मुसीबत, बैंक खाता हुआ सीज, वसूले गए 52 लाख रुपया

पटेल के बैंक खातों को सीज करने के बाद राजस्व टीम ने रकम भी बरामद कर ली है।

पूर्व गेंदबाज मुनाफ पटेल पर बड़ी मुसीबत, बैंक खाता हुआ सीज, वसूले गए 52 लाख रुपया
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 18 Dec 2022 9:12 AM GMT

भारतीय पूर्व गेंदबाज मुनाफ पटेल बड़ी मुसीबत में फस गए हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (यूपी-रेरा) द्वारा रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी किए जाने के बाद पेसर के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं।

जिसके बाद यूपी-रेरा के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट आलोक कुमार गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी है कि मुनाफ के खिलाफ 52 लाख रुपए की वसूली के लिए कार्रवाई की गई है। गुप्ता के मुताबिक पटेल के बैंक खातों को सीज करने के बाद राजस्व टीम ने रकम भी बरामद कर ली है।

बता दें मुनाफ पटेल रियल एस्टेट फर्म निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के एक निदेशक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एक आवासीय परियोजना शुरू करने के बाद निवेशकों को पैसे चुकाने में विफल रही और इसलिए यूपी-रेरा को उन्हें आरसी जारी करके आवश्यक कार्रवाई करनी पड़ी।

गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रशासन ने बताया कि निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर में सेक्टर 10 में उक्त आवासीय परियोजना शुरू की गई थी। हालांकि, परियोजना का पूरा होना अभी भी लंबित है, जिसके परिणामस्वरूप यूपी रेरा ने आगे बढ़कर कंपनी को आरसी जारी की जिसके चलते 10 करोड़ की अनुमानित राशि की वसूली की जा सके।

फिलहाल कंपनी के पास यूपी-रेरा के नियमों का सम्मान करने और ग्राहकों को पैसे वापस करने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं हैं। ऐसे में अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले को लेकर मुनाफ पटेल और इस रियल एस्टेट फर्म के अन्य सदस्यों के खिलाफ कौन सी कार्यवाही की जाती हैं।

गौरतलब है कि 2011 विश्व कप की जीत में मुनाफ ने नदी भूमिका अदा की थी।

Next Story
Share it