क्रिकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 में फैन ने दी अपनी गर्लफ्रेंड की कुर्बानी, खिलाड़ी देखकर हुए हैरान
अक्सर क्रिकेट के मैदान में स्टैंड पर फैंस टीवी पर दिखने के लिए अलग अलग और अनोखे काम करते हुए दिखाई देते हैं
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरूवार को साउथम्पैटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने टाॅस ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 148 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने यह मुकाबला 50 रन से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
इस पहले टी20 मैच में कई अनोखे दृश्य देखने को मिले। जहां एक दर्शक एक अनोखी तख्ती लेकर मैदान पर दिखाई दिया। जहां एक फैन अपने हाथ में एक तख्ती ली थी, जिसपर लिखा था - मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझसे क्रिकेट या उसे चुनने के लिए कहा और देखिए मैं यहां हूँ। यानी उसने क्रिकेट के लिए अपनी गर्लफ्रेंड की कुर्बानी दी और स्टेडियम पहुंच गया लाइव मैच देखने गया। इस तख्ती को देखकर खिलाड़ियों ने मैदान पर हैरानी जताई।
खैर आपको बता दें कि यह ऐसा पहला मौका नहीं है जब क्रिकेट के मैदान पर इस तरह के दृश्य देखने को मिले हैं। अक्सर क्रिकेट के मैदान में स्टैंड पर फैंस टीवी पर दिखने के लिए अलग अलग और अनोखे काम करते हुए दिखाई देते हैं। जैसे कोई गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए दिखाई देता है। वही अब भारत और इंग्लैंड की सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को बर्मिंघम में खेला जाएगा।