Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

इंग्लैंड के दिग्गज आलराउंडर बेन स्टोक्स ने एकदिवसीय क्रिकेट से लिया संन्यास

साल 2019 की विश्व विजेता इंग्लैंड टीम के सदस्य थे बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के दिग्गज आलराउंडर बेन स्टोक्स ने एकदिवसीय क्रिकेट से लिया संन्यास
X

बेन स्टोक्स

By

Amit Rajput

Updated: 18 July 2022 3:29 PM GMT

आज क्रिकेट जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी। जहां इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज आलराउंडर बेन स्टोक्स ने एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वें अगले हफ्ते में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेलेंगे। वें टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेलना अब भी जारी रखेंगे। इस बात की जानकारी बेन स्टोक्स ने खुद अपने सोशल मीडिया से सभी को दी।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह इस प्रारूप में 100 प्रतिशत योगदान नहीं दे सकते इसलिए उन्होंने यह ''मुश्किल फैसला'' लिया है। उन्होंने आगे कहा, 'यह फैसला बेहद मुश्किल था लेकिन इतना मुश्किल नहीं था जितना यह महसूस करना था कि मैं इस प्रारूप में अपने टीम के साथियों को अपना 100 प्रतिशत नहीं दे सकता। इंग्लैंड की जर्सी पहनने वाले को टीम के लिए इससे कम कुछ नहीं करना चाहिए।'

स्टोक्स ने बताया कि अब तीन प्रारूपों में खेलना उनके लिए बेहद मुश्किल है। न सिर्फ उनका शरीर निरंतर मैचों के कारण उन्हें निराश कर रहा है, बल्कि उनका मानना है कि वह किसी अन्य खिलाड़ी की जगह ले रहे हैं जो जॉस और टीम के लिये बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। उन्होंने कहा कि अब समय है कि कोई अन्य खिलाड़ी एक क्रिकेटर के रूप में प्रगति करे और उनके 11 साल के करियर जैसी बेहतरीन यादें बनाए। स्टोक्स ने कहा, 'मैं अपना सब कुछ टेस्ट क्रिकेट को दूंगा। इस फैसले के साथ, मेरा मानना है कि मैं टी20 प्रारूप पर भी ध्यान केंद्रित कर सकता हूं।'

उन्होंने कहा, 'मैं जॉस बटलर, मैथ्यू मॉट, अन्य खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सफलता की कामना करता हूं। हमने पिछले सात सालों में सीमित ओवर क्रिकेट में बड़ी छलांगें लगाई हैं, और भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है।' स्टोक्स ने अपने एकदिवसीय करियर पर नजर डालते हुए कहा, 'मैंने अपने सभी 104 मैचों का आनंद लिया है। मुझे एक और मैच खेलना है और अपना आखिरी मैच डरहम में अपने घरेलू मैदान में खेलना अछ्वुत एहसास है।' उन्होंने कहा, 'हमेशा की तरह इंग्लैंड के प्रशंसक मेरे साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे। आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रशंसक हैं। मुझे उम्मीद है कि हम मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीत सकते हैं और सीरीज़ में बढ़त हासिल कर सकते हैं।'

वही आपको बता दें कि बेन स्टोक्स ने 2011 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और 104 मैच खेलकर 39.45 की औसत से 2919 रन बनाए हैं। वह एकदिवसीय मैचों में 102 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ तीन शतक और 21 अर्द्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 74 विकेट भी लिए। स्टोक्स 2019 में इंग्लैंड की विश्व कप जीत के नायक रहे थे और उनकी 84 रन की नाबाद पारी दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के अद्भुत याद के तौर पर चिन्हित है। उन्हें इस प्रदर्शन के कारण फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला था।

Next Story
Share it