Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

रूट और बेयरस्टो के आगे भारतीय गेंदबाजों ने किया सरेंडर, इंग्लैंड ने पांचवां टेस्ट 7 विकेट से जीता

पांच मैचों की सीरीज 2-2 से हुई ड्रॉ

रूट और बेयरस्टो के आगे भारतीय गेंदबाजों ने किया सरेंडर, इंग्लैंड ने पांचवां टेस्ट 7 विकेट से जीता
X
By

Amit Rajput

Published: 5 July 2022 11:54 AM GMT

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में चल रहा पांचवां टेस्ट मंगलवार को समाप्त हो गया। जहां जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शानदार शतकों की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही बेन स्टोक्स की अगुवाई में मेजबान टीम टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ करने में सफल रही। इंग्लैंड ने चौथी पारी में रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करते हुए सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर 378 रन बनाएं। 5वें दिन इंग्लैंड को जीत हासिल करने के 119 रनों की जरूरत थी। रूट-बेयरस्टो की विस्फोटक पारी से इंग्लैंड ने लंच से पहले खेल खत्म कर दिया. चौथी पारी में जो रूट ने नाबाद 142 और जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 114 रन बनाएं।

मैच के पांचवे दिन जो रूट ने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा। एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने चौथी पारी में 136 गेंदों अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जमाया। इसी के साथ वह विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के मौजूदा वक्त के 'फैब-4' क्रिकेटरों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के 27-27 टेस्ट शतक हैं।वहीं, न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन ने 24 टेस्ट शतक लगाए हैं। वही उनके साथी इंग्लैंड के विस्फोटक खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट करियर का 12वां जड़ा। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भी बेयरस्टो ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 106 रनों की पारी खेली। बेयरस्टो इंग्लैंड के केवल तीसरे खिलाड़ी हैं, जो भारत के खिलाफ दोनों पारियों शतक जड़ने में सफल रहे हैं।

वही इसके पहले भारत ने पहली पारी में 416 जबकि दूसरी पारी में 245 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 282 रन बनाए थे। जिसके बाद भारत ने इंग्लैंड को चौथी पारी में 378 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था।

15 साल बाद सीरीज जीतने का मौका गंवाया

इंग्लैंड की टीम ने 145 सालों के इतिहास में 5वीं बार टेस्ट क्रिकेट में 300 या उससे अधिक का लक्ष्य हासिल किया है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया। इससे पहले उसने 2019 में लीड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन बनाकर मैच जीता था। वही भारतीय टीम ने 15 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीतने सुनहरा मौका गंवा दिया। इससे पहले साल 2007 में राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 से टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। रोहित शर्मा और केएल राहुल के अनुपस्थिति में ऐसा माना जा रहा था कि टीम इंडिया कम से कम टेस्ट ड्रॉ तो कर ही लेगी लेकिन इंग्लैंड के आक्रामक खेल के आगे टीम इंडिया की एक न चली।

Next Story
Share it