क्रिकेट
दुनिया में नहीं रही डेविड मिलर की सबसे कम उम्र की सबसे बड़ी फैन, इंस्टा पर फोटो शेयर कर भावुक हुए डेविड
बच्ची बल्लेबाज मिलर की फैन थी और कई मौकों पर उनके मैच देखने के लिए स्टेडियम भी जाती थी।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए टी20 सीरीज में शतकीय पारी खेली, और अभी दोनों देशों के बीच चल रही वनडे सीरिज में भी वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत दौरे पर आए डेविड के लिए शनिवार को दिल तोड़ने वाली खबर मिली। डेविड मिलर की एक बेहद करीबी और उनकी सबसे छोटी उम्र की बड़ी फैन इस दुनिया में नही रही।
शनिवार को डेविड ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसे देखकर सभी का दिल भारी हो गया। मिलर ने एक छोटी बच्ची के साथ अपने इंस्टा पर वीडियो और तस्वीर पोस्ट की। जिसका कैंसर के कारण निधन हो गया। यह छोटी सी बच्ची लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रही थी, मिलर ने इस पोस्ट के जरिए इस बच्ची के निधन की जानकारी दी और उसके लिए अपना प्यार और अपने दुख को जाहिर किया।
मिलर ने लिखा, "मेरी प्यारी बच्ची, तुम्हारी बहुत याद आएगी। सबसे बड़े दिल वाली, जिसे मैं जानता था। तुम अपनी लड़ाई को एक नए स्तर पर ले गई। हमेशा एकदम सकारात्मक और चेहरे पर मुस्कान, तुमने अपने सफर में हर शख्स और हर चुनौती को गले लगाया। तुमने मुझे सिखाया कि जिंदगी के हर पल को जीना चाहिए।"
दरअसल, यह बच्ची बल्लेबाज मिलर की फैन थी और कई मौकों पर उनके मैच देखने के लिए स्टेडियम भी जाती थी। मिलर भी अपनी इस सबसे बड़ी फैन से मिलने का कोई मौका नहीं गंवाते थे और उसके साथ काफी वक्त बिताते थे। दोनों की कई खूबसूरत और प्यारी तस्वीरें भी इस वीडियो में दिख रही हैं