क्रिकेट
क्रिकेट जगत ने खोया दिग्गज सितारा, रोड दुर्घटना में गंवाई जान
300 से भी अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में कर चुके थे अंपायरिंग, साल 2010 में मिला था सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरस्कार
मंगलवार को क्रिकेट जगत से एक बुरी खबर आयी। जहां क्रिकेट जगत ने अपने एक दिग्गज सितारे को खो दिया। जिसके कारण पूरे दिन क्रिकेट जगत में शोक की लहर रही। दरअसल मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज अंपायर रूडी कर्टजन की सड़क हादसे में मौत हो गई। साउथ अफ्रीका के कर्टजन 73 साल के थे। उनकी मौत एक सड़क दुर्घटना के दौरान हुई। उनके हादसे में दो अन्य लोग ने भी जान गंवाई।
आपको बता दें कि यह घटना मंगलवार की सुबह है। जब वह गोल्फ खेलने के बाद केपटाउनस से अपने घर यानी नेल्सन मंडेला खाड़ी की ओर लौट रहे थे। रूडी कर्टजन के बेटे ने बताया कि उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। रूटी कर्टजन जूनियर की माने तो, 'वह अपने कुछ दोस्तों के साथ एक गोल्फ टूर्नामेंट में गए थे,और उनके सोमवार को वापस आने की उम्मीद थी, लेकिन अब वह कभी नहीं आएंगे।
उल्लेखनीय है कि कर्टजन युवावस्था से ही क्रिकेट के लिए दीवानगी रखने वाले कर्टजन दक्षिण अफ्रीकी रेलवे में क्लर्क थे। काम करते-करते क्रिकेट भी खेला करते थे। बाद में 1981 में अंपायर बने और ग्यारह साल बाद पोर्ट एलिजाबेथ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की। कर्टजन ने 1992 में पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने रिकॉर्ड 209 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 14 टी-20 इंटरनेशनल में जिम्मेदारियां निभाई।रूडी कर्टजन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 331 मैचों में अंपायरिंग की।
उनकी मौत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग, भारतीय क्रिकेट, आईसीसी, क्रिकेट साउथ अफ्रीका सहित कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके योगदान को याद किया।