क्रिकेट
Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया से मिली 3 विकेट से मात
भारत की ओर से शैफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की
राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत निराशाजक रही। जहां भारतीय महिला टीम को पहले मैच में आस्ट्रेलिया से 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी। मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए और आस्ट्रेलिया को 155 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और दो अंक हासिल किए।
मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। भारत की ओर से शैफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की। जहां शैफाली वर्मा ने 48 रन बनाए जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 52 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाज के अलावा भारत की ओर से किसी और बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए वही आस्ट्रेलिया की ओर से जे जानसन ने सबसे ज्यादा 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
जवाब में आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के टाॅप आर्डर के बल्लेबाज बडे ही सस्ते में पवैलियन लौट गए। एक समय टीम का स्कोर 49 रन पर 5 विकेट हो गया। इसके बाद हैरिस और गार्डर ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। इसके बाद गार्डर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और अंत में एलेना किंग के साथ मिलकर टीम को 3 विकेट से मैच में जीत दिलाई। मैच में भारत की ओर से रेणुका सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।