Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

Commonwealth Games 2022: ऑस्ट्रेलिया को मजबूत टीम नही मानती हैं स्मृति मंधाना

5 बार की टी20 विश्व चैंपियनशिप विजेता ऑस्ट्रेलिया को उपकप्तान स्मृति मंधाना ने मजबूत टीम मानने से इंकार कर दिया हैं।

Smriti Mandhana cricket
X

स्मृति मंधाना

By

Pratyaksha Asthana

Published: 22 July 2022 1:53 PM GMT

बर्मिंघम में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेल में पहली बार शामिल होने वाले महिला क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम से हैं। पांच बार की टी20 विश्व चैंपियनशिप विजेता ऑस्ट्रेलिया को भारत की दमदार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने मजबूत टीम मानने से इंकार कर दिया हैं।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान की शुरुआत 29 जुलाई से ऑस्ट्रेलिया के सामने खेल करेगी।

जिसको लेकर उपकप्तान स्मृति ने कहा,"हमने कई टूर्नामेंटों के शुरूआती मैचों में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया हैं। टी20 टूर्नामेंट में कोई भी टीम किसी भी को मात दे सकती है, और मैं ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी टीम कह कर उन्हें इसके बारे में अच्छा महसूस नहीं कराना चाहूंगी। निश्चित रूप से हमारे दिमाग में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस के मैच महत्वपूर्ण हैं। हम इन सभी मैचों को जीतना चाहेंगे।"

हालाकि भारत को इस साल के शुरुआत में टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

स्मृति ने कहा,"हमारी तैयारी वास्तव में अच्छी है और मुझे उम्मीद है कि हम पदक के साथ लौटेंगे। हमारा लक्ष्य सिर्फ शीर्ष तीन में रहना नहीं है, हम स्वर्ण जीतना चाहते है।"

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से प्रेरित मंधाना ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने जब टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था तो यह रोमांच से भरा हुआ अनुभव था, हमारी नजर भी स्वर्ण पर होगी और हम नीरज से प्रेरणा लेकर खेलने उतरेंगे।

26 साल की उपकप्तान ने कहा कि पिछले कुछ वर्षां में भारतीय टीम में कई मैच विजेता खिलाड़ी उभरे हैं। उन्होंने कहा,"हमारी किस्मत अच्छी है कि पिछले कुछ वर्षों में टी20 क्रिकेट में कई खिलाड़ी मैच विजेता के तौर पर उभरे हैं। किसी खास दिन अगर दो-तीन बल्लेबाज या गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया तो हम मैच में अच्छा करेंगे।"

बता दें, भारतीय टीम श्रीलंका में एकदिवसीय और टी 20 श्रृंखला जीतकर बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए जाएगी। जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबडोस के साथ ग्रुप ए में है जबकि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ग्रुप बी में है। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

Next Story
Share it