क्रिकेट
Commonwealth Game 2022: भारत पाकिस्तान के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, जानें दोनो टीमों के बीच अब तक कैसा रहा रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम से हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद अब महिला टीम का दूसरा मुकाबला अपने पुराने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हैं।
राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को दूसरा दिन बेहद महत्वपूर्ण होने वाला हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम से हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद अब महिला टीम का दूसरा मुकाबला अपने पुराने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हैं।
यह पहली बार है जब महिला क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया हैं।जहां एक ओर भारतीय टीम को अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मात मिली थी, वहीं दूसरे तरफ पाकिस्तान भी अपने पहले मुकाबले में बारबाडोस से नही जीत पाई हैं। यही वजह है कि आज का मैच दोनों टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला हैं।
कैसा रहा अब तक का रिकार्ड-
भारत पाकिस्तान की महिला टीम के बीच के रिकार्ड को देखे तो, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक दोनों देश की महिला टीमों का सामना कुल 11 बार हुआ है। जिसमें भारत ने शानदार तरीके से 9 मैचों को अपने नाम किया, वहीं पाकिस्तान को सिर्फ दो में जीत मिली हैं।
2016 में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आखिरी जीत टी20 विश्व कप में हासिल की थी, जिसमें पाकिस्तानी टीम को सिर्फ दो रन से जीत मिली थी। इससे पहले 2012 में पाकिस्तान ने भारत को एक रन से हराया था। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 2018 में हुआ था, जिसे भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था।
बता दें फिलहाल ग्रुप ए में भारत तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है। गौरतलब है कि अंक तालिका के अनुसार जो टीम शीर्ष दो स्थान में होंगी वो टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।