Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

Commonwealth Games 2022: पदक जीतकर इतिहास रचना चाहेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, आस्ट्रेलिया दे सकती है कड़ी टक्कर

31 जुलाई को भारत का सामना चिर प्रतिव्ददीं पाकिस्तान के साथ होगा

Indian Women Cricket Team
X

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

By

Amit Rajput

Updated: 21 July 2022 11:18 AM GMT

28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में इस बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम का भी जलवा देखने को मिलेगा। पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया। जहां इस बार खेलों में 8 टीमें हिस्सा लेगी। वैसे क्रिकेट ने राष्ट्रमंडल खेलों में 24 साल बाद वापसी की इसके पहले सन 1998 में कुआलालंपुर में हुए खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया था। जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम ने स्वर्ण पदक जीता था।

राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट की 24 साल बाद हो रही वापसी में भारतीय महिला टीम की राह आसान नहीं होने वाली है। टीम को आस्ट्रेलिया के अलावा पाकिस्तान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल सकती है। टूर्नामेंट में भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बारबाडोस और आस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है। जहां टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 29 जुलाई को आस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। इसके बाद 31 जुलाई को भारत का सामना चिर प्रतिव्ददीं पाकिस्तान के साथ होगा। जिसके लिए खिलाडियों सहित फैंस में उत्साह है। यह मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा। जिसके पहले से ही सारे टिकट बिक चुके है। इस मैच को लेकर बर्मिंघम खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयान रीड ने कहा ''भारत और पाकिस्तान का मैच राष्ट्रमंडल खेलों का एक आकर्षण होगा।''

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के कंधो पर रहेगी। हाल ही में उनके नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ने एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला में श्रीलंका को उनके घर पर पटखनी दी थी। टीम में हरमनप्रीत के अलावा बल्लेबाजी का दारोमदार स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा के ऊपर होगा। वें अपनी टीम को मैच में अच्छी शुरूआत देना चाहेंगी। वही गेंदबाजी की बात करें तो गेंदबाजी में सबकी निगाहें मेघना सिंह, राधा यादव और पूजा वस्त्राकर पर होगी। इन खिलाड़ियों ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई थी।

इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। पहली बार भारतीय महिला टीम विश्व कप और द्विपक्षीय श्रृंखला के अतिरिक्त किसी और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही है। खेलों को लेकर भारत की शीर्ष ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा ''मैं वास्तव में राष्ट्रमंडल खेलों को लेकर काफी उत्साहित हूं। मेरे लिए यह विश्वकप में खेलने जैसा है। मैं लंबे समय से इसकी तैयारी कर रही हूं।''

वर्तमान खिलाड़ियों के अलावा पूर्व खिलाड़ी भी राष्ट्रमंडल खेलों को लेकर उत्साहित है और उन्हें भी देश के लिए महिलाओं द्वारा पदक जीतने की उम्मीदें हैं। जिसको लेकर पूर्व भारतीय कप्तान अंजुम चोपड़ा ने पीटीआई से कहा, ''भारत को राष्ट्रमंडल खेलों को एक अन्य टूर्नामेंट की तरह ही देखने की जरूरत है। इसमें परिस्थितियां थोड़ा सा भिन्न होंगी क्योंकि यह आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं है। खिलाड़ी पूरे भारतीय दल का हिस्सा होंगे। वह निश्चित तौर पर देश के लिए पदक जीतना चाहेंगे लेकिन आपको वास्तविकता भी समझनी होगी।'' उन्होंने आगे कहा, '' प्रतियोगिता में बेहतर टीमें भी भाग ले रही हैं। इसके अलावा भारत का हाल में टी20 क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। भारतीय टीम प्रगति कर रही है लेकिन उसे सर्वश्रेष्ठ संयोजन अभी ढूंढना होगा।''

बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि 28 जुलाई से शुरू राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। क्या पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम देश को पदक दिलाने में कामयाब होती है। या इंग्लैंड से खाली हाथ ही लौटती है।

Next Story
Share it