Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

लीजेंड्स लीग क्रिकेट से पहले 'चैरिटी' मैच में भिड़ेंगे वीरेंद्र सहवाग और जैक्स कैलिस

सहवाग चैरिटी’ मैच में इंडियन महाराज टीम की कप्तानी करेंगे जिसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होना है।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट से पहले चैरिटी मैच में भिड़ेंगे वीरेंद्र सहवाग और जैक्स कैलिस
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 16 Sep 2022 8:39 AM GMT

क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और जैक्स कैलिस चैरिटी मैच के साथ ईडन गार्डन्स में शुरू होने वाले 'लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी)' में हिस्सा लेने वाले हैं।

भारत के महान बल्लेबाज सहवाग गुजरात जायंट्स टीम की अगुवाई करेंगे जो शनिवार को लीग के शुरुआती मैच में गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

इससे पहले वह शुक्रवार को वह एक 'चैरिटी' मैच में इंडियन महाराज टीम की कप्तानी करेंगे जिसका सामना दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस की अगुवाई वाली टीम वर्ल्ड जायंट्स से होगा।

बता दें इस मैच का मकसद पूर्व दिग्गज कपिल देव की एनजीओ खुशी फाउंडेशन के लिए रकम जुटाना है। खुशी फाउंडेशन लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करती है। 4 टीमों के टूर्नामेंट में हरभजन सिंह मणिपाल टाइगर्स की कप्तानी करेंगे जबकि इरफान पठान भीलवाड़ा किंग्स का नेतृत्व करेंगे।

खास बात है कि लीग में सभी अंपायर महिलाएं होंगी। टूूर्नामेंट का पहला सत्र इस साल की शुरुआत में मस्कट में आयोजित किया गया था।

इनमें से चुनी जाएगी टीमें

वर्ल्ड जायंट्स स्क्वाड : हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस, लेंडल सिमंस, सनथ जयसूर्या, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश रामदीन (डब्ल्यू), जोंटी रोड्स, ब्रेट ली, मिशेल जॉनसन, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, केविन ओ ब्रायन, असगर अफगान, मशरफे मुर्तजा, नाथन मैकुलम, मैट प्रायर

इंडियन महाराजा : वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली (कप्तान), मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल (डब्ल्यू), हरभजन सिंह, जोगिंदर शर्मा, आरपी सिंह, एस श्रीसंत, एस बद्रीनाथ, यूसुफ पठान, अशोक डिंडा, स्टुअर्ट बिन्नी, अजय जडेजा, रितिंदर सोढ़ी, नमन ओझा।

Next Story
Share it