क्रिकेट
एलपीएल के मैच में कैच लेने के चक्कर में चमिका करुणारत्ने के टूटे दांत, खून से लथपथ हुआ मुंह
इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के समय चमिका को 30 टांके लगाए गए
श्रीलंका में चल रहे लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में मैच के दौरान एक हादसा हो गया। कैंडी फैलकॉन्स और गॉल ग्लैडिएटर्स के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंकाई पेसर चमिका करुणारत्ने एक कैच पकड़ने के लिए गए, लेकिन बॉल सीधे उनके मुंह पर जा लगी, जिससे उनके 4 दांत टूट गए और उनका पूरा मुंह खून से लथपथ हो गया। इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के समय चमिका को 30 टांके लगाए गए।
26 साल की श्रीलंकाई तेज गेंदबाज चमिका करुणारत्ने ने इस हादसे के बाद इंस्टाग्राम पर खुद की एक सेल्फी शेयर की और अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए कहा, "4 दांत टूटे, 30 टांके लगे और मैं अभी भी थोड़ा मुस्कुरा सकता हूं। मैं पल्लेकेले में मुस्कान के साथ पहले से ज्यादा मजबूत हो जाऊंगा, जल्दी मिलते हैं।"
मैच की बात करें तो गॉल ग्लैडिएटर्स ने 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 121 रन बनाए थे। जिसके जवाब में कैंडी फैलकॉन्स टीम ने 15 ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर 123 रन बनाते हुए 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।