Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

ईडन गार्डेंस स्टेडियम में झूलन गोस्‍वामी के नाम पर होगा स्टैंड

39 वर्ष की झूलन इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को तीसरे और आखिरी वनडे के साथ क्रिकेट को अलविदा कह देंगी।

Jhulan Goswami cricket
X

झूलन गोस्‍वामी 

By

Bikash Chand Katoch

Published: 24 Sep 2022 5:30 PM GMT

ईडन गार्डेंस स्टेडियम में झूलन गोस्वामी के नाम पर स्टैंड होगा। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने शनिवार को यह घोषणा की। पश्चिम बंगाल के चकदा कस्बे की रहने वाली 39 वर्ष की झूलन इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को तीसरे और आखिरी वनडे के साथ क्रिकेट को अलविदा कह देंगी।

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने शनिवार को यह घोषणा की। कैब की तरफ से झूलन के अंतरराष्ट्रीय करियर के आखिरी मैच की कोलकाता के एक प्रेक्षागृह में शनिवार को लाइव स्क्रीनिंग भी की गई। 170 उभरती महिला क्रिकेटरों, कैब के सदस्यों व पदाधिकारियों ने मैच देखा। अभिषेक ने बताया- 'हमारी ईडन गार्डेंस स्टेडियम में झूलन गोस्वामी पर एक स्टैंड का नामकरण करने की योजना है। वह एक खास क्रिकेटर हैं और लीजेंड्स के साथ स्टैंड साझा करने की हकदार हैं। हम सेना से इस बारे में आवश्यक अनुमति के लिए आवेदन करेंगे।'

अभिषेक ने आगे कहा- 'हम अपने वार्षिक दिवस पर झूलन गोस्वामी का खास तौर पर अभिनंदन करने की भी योजना बना रहे हैं। कैब महिला क्रिकेट को समान महत्व देता है। यही कारण है कि हमने इतनी सारी प्रतिभाशाली महिला क्रिकेटर देखे हैं। वे सभी नि:संदेह झूलन गोस्वामी की उपलब्धियों से प्रेरित हुई हैं।' अभिषेक ने कहा-'झूलन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन हम उन्हें महिलाओं के आइपीएल में खेलते देखना चाहेंगे।'

Next Story
Share it