Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ब्रॉड के एक ओवर में जड़ दिए 35 रन

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बनाए 416 रन

जसप्रीत बुमराह ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ब्रॉड के एक ओवर में जड़ दिए 35 रन
X
By

Amit Rajput

Updated: 2 July 2022 12:04 PM GMT

इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में चल रहे मुकाबले में पहले दिन भारत का पलडा भारी था। दूसरे दिन भी भारत ने जबरदस्त शुरुआत की। जहां पहले रवींद्र जडेजा ने अपना शतक पूरा किया। लेकिन वें 104 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान जसप्रीत बुमराह। बुमराह बल्लेबाजी करने आए और छा गए। जहां उन्होंने पारी के 84वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड को 35 रन जड़ दिए। जो किसी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड बन गया।

इस प्रकार रहा ओवर

83.1 ओवर - 4 रन

83.2 ओवर - 5 वाईड

83.2 ओवर - 6 और नो बाॅल

83.2 ओवर - 4 रन

83.3 ओवर - 4 रन

83.4 ओवर - 4 रन

83.5 ओवर - 6 रन

83.6 ओवर - 1 रन

इस तरह से एक ओवर में कुल 35 रन बने। उन्होंने राॅबिन पीटरसन के एक ओवर में ब्रायन लारा के 28 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

हालांकि अगले ओवर में सिराट एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए और पूरी भारतीय टीम पहली पारी में 84.5 ओवर में 416 रन पर सिमट गई।

Next Story
Share it