क्रिकेट
WPL: महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में जलवा बिखरेंगे बॉलीवुड के ये सितारें
इस ओपनिंग सेरेमनी को मैच के ठीक एक घंटे पहले करवाया जायेगा। जिसके लिए शाम 4 बजे डीवाई पाटिल के एंट्री गेट ओपन हो जाएंगे।
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का शुभारंभ आज से होने वाला हैं। पहले मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ती नजर आएंगी। मैच शुरू से होने वाले डबल्यूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारें अपना जलवा बिखेरते नज़र आयेंगे। इस रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी और कृति सेनन के साथ ‘ब्राउन मुंडे’ के सिंगर एपी ढिल्लों जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस ओपनिंग सेरेमनी को मैच के ठीक एक घंटे पहले करवाया जायेगा। जिसके लिए शाम 4 बजे डीवाई पाटिल के एंट्री गेट ओपन हो जाएंगे।
बता दें मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी जबकि गुजरात टीम की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी को सौंपी गई हैं। दोनों टीमों के बीच का यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1HD चैनल पर किया जाएगा। दर्शक मैच का आनंद जिओ सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा ले सकते हैं।