Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

सौरव को 'अपमानित' करने का प्रयास कर रही है भाजपा: तृणमूल कांग्रेस

टीएमसी ने यह भी दावा किया कि लगता है कि भाजपा सौरव को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है

Sourav Ganguly cricket
X

सौरव गांगुली

By

Bikash Chand Katoch

Published: 12 Oct 2022 8:39 AM GMT

भारत के पूर्व ऑलरांउडर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी के सौरव गांगुली की जगह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष बनना लगभग तय हो चुका है। इस बीच पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान को 'अपमानित करने की कोशिश' करने का आरोप लगाया क्योंकि वह उन्हें पार्टी में शामिल करने में विफल रहे। गांगुली को आईपीएल चेयरमैन बनने की ऑफर भी मिली थी लेकिन उन्होंने इससे साफ मना कर दिया था।

वहीं, तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा ने पिछले साल के विधानसभा चुनाव से पहले लोगों के बीच यह संदेश फैलाने की कोशिश की थी कि राज्य में बेहद लोकप्रिय गांगुली पार्टी में शामिल होंगे।

टीएमसी ने यह भी दावा किया कि यह 'राजनीतिक प्रतिशोध' का एक उदाहरण है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह दूसरे कार्यकाल के लिए बीसीसीआई के सचिव पद पर बने रह सकते हैं लेकिन सौरव गांगुली अध्यक्ष पद पर ऐसा नहीं कर सकते। ऐसा लगता है कि भाजपा सौरव को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है। हालांकि भाजपा ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने कभी 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' के नाम से लोकप्रिय गांगुली को पार्टी में शामिल करने की कोशिश नहीं की।

Next Story
Share it