Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

भारत और आयरलैंड के लिए ये हो सकती है बेस्ट फैंटेसी इलेवन, इस धाकड़ आलराउंडर को बना सकते हैं कप्तान

भारत और आयरलैंड टी20 सीरीज का पहला मैच डबलिन में रविवार को खेला जाएगा

India Ireland Cricket
X

भारत और आयरलैंड टी20 सीरीज

By

Amit Rajput

Published: 24 Jun 2022 12:13 PM GMT

इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के दौर पर गई है। जहां भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलना है। सीरीज का पहला मैच डबलिन में रविवार को खेला जाएगा। मैच में भारत की युवाओं से सजी टीम उतरने वाली है जबकि आयरलैंड की ओर से दिग्गजों से सजी हुई टीम मैदान पर उतरेगी। मैच के लिए दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है।

आईये जानते हैं मैच की बेस्ट इलेवन के बारे

बल्लेबाज - टीम के लिए बल्लेबाजों की बात करें तो बल्लेबाजी में भारत की ओर ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव और रितुराज ग्याकवाड अच्छे विकल्प है। ईशान किशन ने अफ्रीक के खिलाफ पिछली सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। जबकि इस सीरीज में सूर्यकुमार भी वापसी कर रहे हैं। वही आयरलैंड की ओर से आप पाॅल स्टर्लिंग को भी चुन सकते हो। वे अपनी टीम के दिग्गज बल्लेबाज है जबकि एडूय बारलिन और हैरी टेक्टर भी अच्छे विकल्प है।

विकेटकीपर - वही अगर विकेटकीपर की बात करें तो विकेटकीपिंग के लिए दिनेश कार्तिक और संजू सैमसन के अच्छे विकल्प है। दिनेश कार्तिक पिछले कुछ समय से बड़े ही अच्छे फॉर्म में हैं। ये आपको बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से आपको डबल प्वाइंट मिल सकते हैं।

आल राउंडर- आल राउंडर के लिए भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या को जरूर चुन ले। उनके अतिरिक्त अक्षर पटेल को भी चुन ले और यदि मैच में वेकेंटश अय्यर खेलते हैं तो वे भी अच्छे विकल्प है। वही आयरलैंड की ओर से एंडी मैकबरनी और डिनले भी अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

गेंदबाजों - पिच गेंदबाजी सपोटिव हो सकती है तो गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल अच्छे विकल्प हो सकते हैं। वही आयरलैंड की ओर से मार्क एडेर और क्रेग यंग को चुन सकते हैं। यह सभी गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से आपको काफी प्वाइंट दिला सकते हैं।

फैंटेसी टीम - ईशान किशन(उपकप्तान), रितुराज गायकवाड, पाॅल स्टर्लिंग, एंड्रयू बरलीन, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), एंडी मैकबरनी, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और मार्क एडेर,

Next Story
Share it