Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

बीसीसीआई ने महिला आईपीएल टीमों के मालिकाना अधिकार के लिये बोली आमंत्रित की

टेंडर प्रक्रिया से संबंधित नियम व शर्तें जैसे पात्रता आवश्यकताएं, बोली दर्ज करने की प्रक्रिया, प्रस्तुत टीम के अधिकार व जिम्मेदारियां आदि आईटीटी में मौजूद हैं

बीसीसीआई ने महिला आईपीएल टीमों के मालिकाना अधिकार के लिये बोली आमंत्रित की
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 4 Jan 2023 8:41 AM GMT

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को महिला इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) के उद्घाटन संस्करण में टीमों के स्वामित्व और संचालन के लिए इच्छुक पार्टियों को आमंत्रित करने के लिए एक निविदा जारी की। महिला आईपीएल का उद्घाटन सत्र तीन से 26 मार्च तक खेले जाने की संभावना है। इसके बाद पुरुषों के आईपीएल का आयोजन होगा।

बीसीसीआई ने जारी बयान में कहा, ''आईपीएल की संचालन समिति टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से महिला इंडियन प्रीमियर लीग में एक टीम के मालिकाना और संचालन अधिकार हासिल करने के लिये प्रतिष्ठित संस्थाओं से बोलियां आमंत्रित करती है।"

बयान में कहा गया कि टेंडर प्रक्रिया से संबंधित नियम व शर्तें जैसे पात्रता आवश्यकताएं, बोली दर्ज करने की प्रक्रिया, प्रस्तुत टीम के अधिकार व जिम्मेदारियां आदि आईटीटी में मौजूद हैं। बोर्ड ने बताया कि आईटीटी की कीमत पांच लाख रुपये होगी और इसे 21 जनवरी 2023 तक खरीदा जा सकता है।

बोर्ड ने कहा, ''यह स्पष्ट किया जाता है कि आईटीटी दस्तावेजों को पांच लाख गैर-वापसी योग्य शुल्क के भुगतान की प्राप्ति पर ही साझा किया जाएगा। बोली जमा करने की इच्छा रखने वाली किसी भी इच्छुक पार्टी को आईटीटी खरीदना आवश्यक है।"

बयान में कहा गया, ''हालांकि, केवल आईटीटी में निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले और उसमें निर्धारित नियमों और शर्तों के अधीन आने वाले ही बोली लगाने के पात्र होंगे। यह स्पष्ट किया जाता है कि केवल इस आईटीटी को खरीदने से कोई व्यक्ति बोली लगाने का हकदार नहीं होता है।"

बता दें बीसीसीआई की अभी तक की योजना के मुताबिक इस लीग की शुरुआत में 5 टीमें ही होंगी और पहला सीजन सिर्फ दो स्थानों पर ही आयोजित होगा। पुरुष आईपीएल की तुलना में इस लीग में एक टीम के प्लेइंग 11 में 4 की बजाए 5 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकती हैं।

हालांकि इन 5 विदेशी खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ी आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों से होंगे, जबकि 5वां खिलाड़ी असोसिएट्स देश से हो सकता है। हर टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जिनमें 6 विदेशी खिलाड़ी अधिकतम हो सकते है।

Next Story
Share it