Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

BCCI Cental Contract: रिचा घोष, जेमिमा रौड्रिग्स का प्रमोशन, शिखा पांडे बाहर

ए श्रेणी वाले खिलाड़ी को मैच फीस से इतर 50 लाख, बी वाले को 30 लाख और सी श्रेणी में 10 लाख रूपये मिलते हैं

Smriti Mandhana and Harmanpreet Kaur Cricket
X

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर

By

Bikash Chand Katoch

Published: 27 April 2023 11:26 AM GMT

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेटरों के 2022-23 सत्र के लिये केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कर दी है।

अनुबंध अक्टूबर से सितंबर का होता है लेकिन बीसीसीआई ने बृहस्पतिवार को इसका ऐलान किया। इस लिस्ट में हरमन प्रीत सिंह, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को टॉप ऐ श्रेणी में रखा गया है। वहीं, पूनम यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया जैसे खिलाड़ियों को सालाना अनुबंध से भी बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा मिताली राज और झूलन गोस्वामी ने संन्यास ले लिया है, तो उन्हें भी सालाना अनुबंध लिस्ट से बाहर किया गया है। इस साल के लिए बीसीसीआई ने 17 खिलाड़ियों के साथ सालाना अनुबंध किया है

ए श्रेणी वाले खिलाड़ी को मैच फीस से इतर 50 लाख, बी वाले को 30 लाख और सी श्रेणी में 10 लाख रूपये मिलते हैं।

बोर्ड ने ए श्रेणी में सिर्फ कप्तान हरमनप्रीत कौर, बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरफनमौला दीप्ति शर्मा को रखा है। स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को बी श्रेणी में डाल दिया गया है। लेग स्पिनर पूनम यादव को अनुबंध नहीं मिला है जो पिछली बार ए श्रेणी में थी। वह मार्च 2022 के बाद से भारत के लिये नहीं खेली हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को भी करार नहीं मिला है। तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को बी श्रेणी का करार मिला है।

सूची:

ए श्रेणी : हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा

बी श्रेणी : रेणुका ठाकुर, जेमिमा रौड्रिग्स, शेफाली वर्मा, रिचाा घोष और राजेश्वरी गायकवाड़

सी श्रेणी : मेघना सिंह, देविका वैद्य, एस मेघना, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देयोल और यस्तिका भाटिया

Next Story
Share it