Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

बीसीसीआई ने अंडर-19 विश्व कप के लिए की महिला टीम की घोषणा, शेफाली वर्मा बनी कप्तान

इस विश्व कप का आयोजन 14 जनवरी से 29 जनवरी के बीच होना हैं।

बीसीसीआई ने अंडर-19 विश्व कप के लिए की महिला टीम की घोषणा, शेफाली वर्मा बनी कप्तान
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 5 Dec 2022 9:27 AM GMT

साउथ अफ्रीका में अगले साल पहली बार होने वाले महिला अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी हैं। बीसीसीआई ने महिला अंडर-19 टीम की कमान दमदार बल्लेबाज और सीनियर टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा के हाथों में सौंपी हैं।

14 जनवरी से 29 जनवरी के बीच होने वाले इस विश्व कप के अलावा बीसीसीआई ने विश्व कप के मेजबान साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कप्तान भी शेफाली वर्मा को ही बनाया गया हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम 27 दिसंबर से चार जनवरी तक साउथ अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

तूफानी बल्लेबाज शेफाली के अलावा सीनियर टीम की एक और अहम सदस्य ऋचा घोष को भी विश्व कप के लिए और टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है।

बता दें आईसीसी पहली बार अंडर-19 महिला विश्व कप आयोजित करा रही है, इसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। जहां भारत को ग्रुप-डी में मेजबान साउथ अफ्रीका, यूएई के साथ रखा गया है। हर ग्रुप से शीर्ष-3 टीम सुपर-6 में जाएंगी, इस राउंड में टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। जिसमें से शीर्ष-चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। विश्व कप का फाइनल मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा।

अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हुरले गाला (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, प्रशवी चोपड़ा, टिटास साधु, फलक नाज, शबनम एमडी।

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए अंडर-19 भारतीय महिला टीम इस प्रकार है:

शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी. त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हुरले गाला, ऋषिता बासु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, प्रशवी चोपड़ा, टिटास साधु, फलक नाज, शबनम एमडी, शिखा नाज्ला सीएमसी, यशश्री।

Next Story
Share it