Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

आईपीएल के मुनाफे का हुआ पूर्व खिलाड़ियों को हुआ फायदा ,बीसीसीआई ने डबल की पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन

पेंशन बढ़ने की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी, उन्होंने ट्वीट कर इसका ऐलान किया

Jay Shah and Sourav Ganguly
X

जय शाह और सौरव गांगुली 

By

Amit Rajput

Updated: 14 Jun 2022 4:29 PM GMT

आईपीएल की मीडिया राइट्स बिकने से भारतीय क्रिकेट बोर्ड को काफी फयदा हुआ है। पहली बार आईपीएल के इतिहास में मीडिया राइट्स 46 हज़ार करोड़ रुपये में बिके है। इस कमाई से बीसीसीआई को काफी फायदा हुआ है। जिसके बाद बीसीसीआई ने अपने पूर्व खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी है और सभी पूर्व खिलाड़ियों और पूर्व अंपायरों की मासिक पेंशन डबल कर दी है।

प्रथम श्रेणी के खिलाड़ियों में जिन्हे पहले 15,000 रुपये मिलते थे, उन्हें अब 30,000 रुपये मिलेंगे, जबकि 37,500 रुपये पाने वाले पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों को अब 60,000 रुपये और 50,000 रुपये पेंशन वालों को 70,000 रुपये मिलेंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी, जिन्हें अब तक 30,000 रुपये मिलते थे उन्हें अब से 52,500 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा 2003 से पहले संन्यास लेने और 22,500 रुपये पाने वाले प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को पेंशन के तौर पर अब 45,000 रुपये मिलेंगे।

पेंशन बढ़ने की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी, उन्होंने ट्वीट कर इसका ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि 'मुझे पूर्व क्रिकेटरों (पुरुषों और महिलाओं) और मैच अधिकारियों की मासिक पेंशन में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। लगभग 900 कर्मचारी इस लाभ का लाभ उठाएंगे और लगभग 75% कर्मचारी 100% वृद्धि के लाभार्थी होंगे।'

वही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- यह बेहद जरूरी है कि हम अपने पूर्व क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखे। खिलाड़ी बोर्ड के लिए जीवन रेखा की तरह है और बोर्ड के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि खेल से संन्यास के बाद हम उनका ख्याल रखे। उन्होंने कहा ,''अंपायर गुमनाम नायकों की तरह हैं और बीसीसीआई उनके योगदान को समझता है।

Next Story
Share it