Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों के हाथों में सौंपी गई कमान

दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज और वनडे सीरिज का आयोजन 18 नवंबर से 30 नवंबर के बीच किया जायेगा

Indian Cricket Team
X

भारतीय क्रिकेट टीम 

By

Pratyaksha Asthana

Updated: 31 Oct 2022 4:30 PM GMT

टी20 विश्व कप के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की ही वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया हैं। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिखर धवन के हाथो में सौंपी गई हैं।

विश्व कप के बाद दोनों टीमों के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट की यह सीरीज 18 नवंबर से 22 नवंबर के बीच आयोजित की जायेगी। जिसके बाद बाद 25 नवंबर से 30 नवंबर तक दोनों ही देश तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।

बता दें भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ इन सीरीज में खेलते नजर नहीं आएंगे। जिनकी गैरमौजूदगी में टी20 में टीम की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई हैं। वहीं, वनडे सीरीज में शिखर धवन भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.

Next Story
Share it