क्रिकेट
बांग्लादेश के बल्लेबाज ने विराट कोहली पर लगाया चीटिंग का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
टी20 विश्व कप मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के 5 रन से हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल में लगभग बना ली हैं।

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी20 विश्व कप मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5 रन से हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल में लगभग बना ली हैं। भारत बांग्लादेश के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली पर चीटिंग का आरोप लगा हैं। बांग्लादेश विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने भारतीय सलामी बल्लेबाज विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया हैं।
नुरुल का मुताबिक फील्ड अंपायरों ने काटें के मुकाबले में इस बात को ध्यान नहीं दिया। अगर अंपायर इस बात पर गौर करते तो भारत को 5 रन की पेनाल्टी लगती।
बांग्लादेश बल्लेबाज नुरुल हसन ने यह दावा किया कि सातवें ओवर में कोहली ने ऐसा दिखावा किया जैसे वह डीप से अर्शदीप सिंह को गेंद फेंक रहे हों। इस बात पर अंपायर मरैस इरास्मस और क्रिस ब्राउन ने ध्यान नहीं दिया। अंपायर के अलावा लिटन दास और नजमुल हुसैन शान्तो ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया।
नुरुल ने से कहा कि अगर फैसला बांग्लादेश के पक्ष में जाता तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। भारत ने मैच बांग्लादेश से पांच रनों (डीएलएस पद्धति) से छीन लिया, यह फेक फील्डिंग के बराबर ही था। उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से मैदान गीला था और इसका प्रभाव था और सभी ने इसे देखा और आखिरकार मुझे लगा कि जब हम बात कर रहे थे तो एक नकली थ्रो था और यह पांच रन का जुर्माना हो सकता था और यह हमारे पक्ष में जा सकता था, लेकिन दुर्भाग्य से भी वह नहीं आया।"
नुरुल के इस आरोप के बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई हैं। जहां एक ओर बांग्लादेश के लोग नुरुल का साथ देते हुए इसे चीटिंग कह रहे है तो वहीं भारतीय लोगो का कहना है कि बांग्लादेश को हार बर्दास्त नही हो रही हैं।
बता दें फेक फील्डिंग को लेकर आईसीसी के नियमानुसार अगर बल्लेबाज के साथ इस तरह की घटना होती तो यह नियम का उल्लंघन होता है। ऐसे में अपायर गेंद को डेड बॉल घोषित कर सकता है और पेनाल्टी के रूप में 5 रन लगाता और विपक्षी टीम को गिफ्ट के रूप में 5 रन मिल जाते।