क्रिकेट
IND Vs WI: वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने 2-0 से बनाई बढ़त, अक्षर पटेल रहे मैच के हीरो
टीम इंडिया ने 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क मैदान में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने धुंआधार प्रदर्शन कर मुकाबले में दो विकेट से जीत दर्ज की।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 311 रन बनाए थे। जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
मैच के हीरो अक्षर पटेल रहें। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने दमदार पारी खेली, उन्होंने 35 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाकर भारतीय टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। और इसी के साथ अक्षर ने अपना पहला एकदिवसीय अर्धशतक लगाया।
वहीं श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारियां खेली। श्रेयस के बल्ले से भी 63 रन निकले और संजू सैमसन ने अपने करियर की पहला अर्धशतक लगाकर 54 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन की बात की जाए तो पहले मैच में 97 रनों की पारी खेलने वाले शिखर धवन दूसरे मैच में 13 रन बनाकर ही आउट हो गए।
इसके साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
इतना ही नहीं भारत ने वेस्टइंडीज को हराने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया हैं। भारत ने किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा श्रृंखला में हराने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को 11 बार हराया था, जबकि भारत ने वेस्टइंडीज को 12 बार हराया है।