Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

IND Vs WI: वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने 2-0 से बनाई बढ़त, अक्षर पटेल रहे मैच के हीरो

टीम इंडिया ने 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

India vs WI Cricket
X

भारत बनाम  वेस्टइंडीज

By

Pratyaksha Asthana

Published: 25 July 2022 12:32 PM GMT

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क मैदान में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने धुंआधार प्रदर्शन कर मुकाबले में दो विकेट से जीत दर्ज की।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 311 रन बनाए थे। जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

मैच के हीरो अक्षर पटेल रहें। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने दमदार पारी खेली, उन्होंने 35 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाकर भारतीय टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। और इसी के साथ अक्षर ने अपना पहला एकदिवसीय अर्धशतक लगाया।

वहीं श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारियां खेली। श्रेयस के बल्ले से भी 63 रन निकले और संजू सैमसन ने अपने करियर की पहला अर्धशतक लगाकर 54 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन की बात की जाए तो पहले मैच में 97 रनों की पारी खेलने वाले शिखर धवन दूसरे मैच में 13 रन बनाकर ही आउट हो गए।

इसके साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

इतना ही नहीं भारत ने वेस्टइंडीज को हराने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया हैं। भारत ने किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा श्रृंखला में हराने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को 11 बार हराया था, जबकि भारत ने वेस्टइंडीज को 12 बार हराया है।

Next Story
Share it