क्रिकेट
टी 20 विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय महिला टीम
टी20 विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में भारत को आस्ट्रेलिया ने 44 रन से हराया।
टी20 महिला विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई अभ्यास मैच में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा। टी20 विश्व कप के अपने पहले अभ्यास क्रिकेट मैच में भारत को आस्ट्रेलिया ने 44 रन से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 129 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 16 ओवर में 85 रन पर ढेर हो गयी। भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश कियान। भारत के लिए सबसे ज्यादा 19 रन दीप्ति शर्मा ने बनाए और नाबाद रही।
हालाकि भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और ऑस्ट्रेलिया की टीम को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया। गेंदबाजी में शिखा पांडे, पूजा और राधा यादव ने 2-2 विकेट लिए जबकि गायकवाड ने 1 विकेट चटकाया।
ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंदबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन ने 17 रन देकर चार विकेट लिये। उन्होंने 17 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने शेफाली वर्मा (2), स्मृति मंधाना (0) और ऋचा घोष (5) को आउट कर भारतीय टीम को हार की कगार पर पहुंचा दिया। शेफाली के साथ पारी की शुरुआत करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स का खराब प्रदर्शन जारी रहा। वह शून्य पर आउट हो गईं, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्लेबाजी नहीं की।
इसके अलावा हरलीन देओल ने दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए। हालांकि, वह रन आउट हो गईं।
बता दें भारत अपना अगला अभ्यास मैच आठ फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।