क्रिकेट
Asia Cup 2022: सुपर-4 में लगातार दूसरी बार हारा भारत, श्रीलंका ने 6 विकेट से दी मात
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन बनाए, जिसके बाद जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम ने 19.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर जीते अपने नाम कर ली।
एशिया कप के सुपर 4 में पाकिस्तान से हारने के बाद अब भारत को श्रीलंका से भी बार झेलनी पड़ी हैं। श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रनbबनाए, जिसके बाद जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम ने 19.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर जीते अपने नाम कर ली। लगातार मिली दूसरी हार के बाद भारतीय टीम पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर में ही 11 के स्कोर पर भारत को के एल राहुल का पहला झटका लगा। राहुल सात गेंदों में छह रन बनाकर महेश तीक्ष्णा की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए। राहुल ने अब तक इस टूर्नामेंट में खराब बल्लेबाजी की है। भारत को तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। दिलशान मदुशंका ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया, कोहली ने चार गेंदें खेलीं।
जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। रोहित ने 41 गेंदों पर 72 रन की अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के जड़े। जबकि सूर्यकुमार यादव 29 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हार्दिक पांड्या 17 रन, ऋषभ पंत 17 रन , दीपक हुड्डा 3 रन और भुवनेश्वर कुमार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। आखिर में रविचंद्रन अश्विन सात गेंदों में 15 रन और अर्शदीप सिंह एक रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 19.5 ओवर में 174 बनाए और जीत हासिल कर ली। इस हार के बाद भारत का भाग्य अब दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर होगा। सुपर फोर के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो श्रीलंका दो जीत के साथ अब टॉप पर है। वहीं, पाकिस्तान एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। दोनों का नेट रन रेट पॉजिटिव है। वहीं, भारत निगेटिव रन रेट के साथ और दो हार के साथ तीसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान चौथे स्थान पर है।