क्रिकेट
क्रिकेट में पुरुष आईपीएल के बाद अब महिला आईपीएल का दिखेगा जलवा, महिला आईपीएल का पहला मैच आज
आज से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में महिला आईपीएल का आगाज होगा
देश में क्रिकेट में पुरुष आईपीएल के बाद आज से महिला आईपीएल का जलवा देखने को मिलेगा। आज से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में महिला आईपीएल का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट में तीन टीमें हिस्सा लेगी। जिनमें सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स की टीमें शामिल हैं। यह टूर्नामेंट 28 मई तक चलेगा। टूर्नामेंट में 4 मैच खेले जाएंगे। जिसमें 3 लीग स्टेज मैच होगें जबकि एक फाइनल मैच होगा।
चौथे संस्करण के पहले मैच में मंधाना की टीम ट्रेलब्लेजर्स मैदान में होगी। पिछले सीजन मंधाना की टीम चैंपियन रही थी और इस सीजन वे अपना खिताब बचाने की पूरी कोशिश करेंगे। पिछले साल के फाइनल में उन्होंन सुपरनोवाज को मात दी थी और इस साल उन्हीं के खिलाफ अपना सीजन शुरु करेंगे।
टीम इस प्रकार हैं:
सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, एलेना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डोटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्रकार, प्रिया पूनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस और मानसी जोशी।
ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, हेली मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शरमिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मलिक और एसबी पोखरकर।
वेलोसिटी : दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शेफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, केपी नवगिरे, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लॉरा वोलवार्ट, माया सोनवणे, नथाकेन चेनतम , राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यस्तिका भाटिया और प्रणवी चंद्रा।