Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

आईपीएल के बाद डब्ल्यूपीएल का भी टाइटल स्पांसर बना टाटा

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके इसकी घोषणा की

आईपीएल के बाद डब्ल्यूपीएल का भी टाइटल स्पांसर बना टाटा
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 21 Feb 2023 5:04 PM GMT

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अधिकार हासिल करने के बाद टाटा समूह ने मुंबई में चार मार्च से शुरू होने वाली पहली महिला प्रीमियर लीग (WPL) के टाइटल अधिकार भी हासिल कर लिये। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके इसकी घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि टाटा समूह पहले डब्ल्यूपीएल का टाइटल प्रायोजक होगा। उनके सहयोग से हमें पूरा भरोसा है कि हम महिला क्रिकेट को अगले स्तर तक ले जा सकते हैं।’’ इस करार के वित्तीय पक्षों का खुलासा नहीं किया गया है।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि टाटा ने पांच साल के लिए अधिकार हासिल किए हैं। टाटा ने पिछले साल आईपीएल के अधिकार भी हासिल किए थे। टाटा साल 2022 में चीनी मोबाइल कंपनी वीवो की जगह आईपीएल का टाइटल स्पांसर बना था

बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए शेड्यूल का ऐलान पहले ही कर दिया था। पहले सीजन में कुल 5 टीमें 22 मुकाबले खेलेंगी, जिसमें से सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम डीवाई पाटिल और ब्रेबॉर्न में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स, रॉय चैंलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स उतरेंगी, जिनके बीच भिड़त देखने को मिलेगी।

मैच की शुरुआत 4 मार्च से होगी, सबसे पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में कुल 20 लीग मैच और दो प्लेऑफ मैच होंगे, जो 23 दिनों की दौरान में खेले जाएंगे। वहीं, टूर्नामेंट में कुल 4 डबल हेडर होंगे। इसका मतलब एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच डबर हेडर होगा, जो दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच शाम को साढ़े सात बजे से होगा।

Next Story
Share it