Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

अफगानिस्तान सैद्धांतिक रूप से महिला क्रिकेट की बहाली पर सहमति : आईसीसी

आईसीसी ने अफगानिस्तान में क्रिकेट की स्थिति की समीक्षा के लिये एक कार्यकारी दल का गठन किया था।

अफगानिस्तान सैद्धांतिक रूप से महिला क्रिकेट की बहाली पर सहमति : आईसीसी
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 14 Nov 2022 9:13 AM GMT

अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट की स्थिति को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान सरकार विश्व संस्था के संविधान का समर्थन करती है और उसने देश में महिला क्रिकेट की बहाली के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमति दे दी है।

तालिबान के कब्ज़ा करने के बाद से अफगानिस्तान में जिस तरह के हालात चल रहे है विशेषकर महिलाओं के अधिकारों और उनकी स्थिति को लेकर ऐसी खबरें आई थी कि अफगानिस्तान की महिलाओं (जिसमें महिला क्रिकेट टीम भी शामिल है।) के खेलने पर तालिबान प्रशासन प्रतिबंधित लगा दिया था।

जिसके बाद आईसीसी ने देश में क्रिकेट की स्थिति की समीक्षा के लिये एक कार्यकारी दल का गठन किया था। आईसीसी द्वारा गठित बोर्ड को अब अफगानिस्तान के कार्यकारी दल से अपडेट मिल गया है जिसमें अफगानिस्तान सरकार के प्रतिनिधियों और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से दोहा में हुई हालिया एक मुलाकात की पूरी जानकारी शामिल हैं।

कार्यकारी दल के अध्यक्ष इमरान ख्वाजा ने कहा, "बैठक सकारात्मक रही और सरकारी प्रतिनिधि आईसीसी के संविधान के पूर्ण समर्थन में थे जिसमें सैद्धांतिक रूप से अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट की बहाली शामिल है।"

बता दें अफगानिस्तान आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों में एक है। अफगानिस्तान की पुरुष टीम ने 2021 और 2022 टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया था।

Next Story
Share it