Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

नौ साल बाद शुक्रवार से शुरू हुई महिला एशियाई क्रिकेट चैंपियनशिप, एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने दी जानकारी

17 जून को शुरू होने वाली महिला टी20 चैम्पियनशिप की मेज़बानी मलेशिया क्रिकेट एसोसियेशन करेगा

ACC womens T20 Championship
X

एसीसी महिला टी20 चैम्पियनशिप

By

Amit Rajput

Published: 17 Jun 2022 11:59 AM GMT

इस साल अगस्त-सितंबर में पुरुष क्रिकेट एशिया कप का आयोजन होना है। उसके पहले शुक्रवार से महिला एशियाई क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू होने जा रही है। यह चैंपियनशिप नौ साल बाद आयोजित होने जा रही है। चैंपियनशिप में 10 टीमें हिस्से लेने जा रही है। एशिया कप के आयोजन की जानकारी एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीट कर दी।

एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीट करते हुए "मुझे मलेशिया में एसीसी महिला टी20 चैम्पियनशिप के आयोजन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों को शुभकामनाएं। हम एक-दूसरे के विरुद्ध खेल रहे हैं, लेकिन हम एक हैं। सर्वश्रेष्ठ टीम विजयी हो।"

इसके अलावा उन्होंने एक बयान में महिला क्रिकेट के विकास को लेकर कहा कि पिछली बार एसीसी महिला टी20 चैम्पियनशिप 2013 में हुई थी। पुनरुद्धार लंबे समय से अपेक्षित है, और मेरा मानना ​​है कि यह हमारे लिए एशिया में महिलाओं के मार्ग कार्यक्रमों के विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के लिए टोन सेट करेगा। महिला क्रिकेट कार्यक्रमों का विकास एक अभिन्न अंग है जिसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "इस टूर्नामेंट से भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और थाईलैंड के अलावा दो और देशों को एशिया कप में जगह बनाने का मौका मिलेगा।"

वही आपको बता दें कि 17 जून को शुरू होने वाली महिला टी20 चैम्पियनशिप की मेज़बानी मलेशिया क्रिकेट एसोसियेशन करेगा। भाग लेने वाले देशों में संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, ओमान, कतर, नेपाल, हांगकांग, कुवैत, बहरीन, सिंगापुर और भूटान का नाम शामिल है।

10 टीमों को दो समूहों में विभाजित किया जाएगा और वे एक-एक बार एक दूसरे से खेलेंगी। इसके बाद हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला मलेशिया के किनरारा ओवल में 25 जून को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शीर्ष दो टीमें एसीसी महिला टी20 एशिया कप के लिये क्वालीफाई करेंगी।

Next Story
Share it