क्रिकेट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने किया संन्यास का ऐलान, घरेलु क्रिकेट में हैं शानदार रिकॉर्ड
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान किया है। पूर्व सलामी बल्लेबाज जाफर लगभग 12 वर्षों से भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सके थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मुंबई और विदर्भ का प्रतिनिधित्व किया है।
घरेलू क्रिकेट में अलग ही मुकाम हासिल कर चुके जाफर ने संन्यास के अवसर पर कहा, "सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंदर सहवाग और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात है। संजय मांजरेकर मेरे पहले कप्तान थे और मुंबई टीम में सचिन, विनोद कांबली, जहीर खान, अमोल मुजुमदार और निशेल कुलकर्णी जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम हमेशा खास रहा।"
वसीम जाफर ने साल 2000 में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट पर्दापण किया और भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 34.11 की औसत से 1944 रन बनाये। इस बीच उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक भी अपने नाम किये। जाफर का सर्वाधिक स्कोर 212 रन रहा, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2006 में बनाया था। इसके अलावा उन्होंने 2 एकदिवसीय मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया।
वसीम जाफर का प्रथम श्रेणी करियर शानदार रहा है। दायें हाथ के बल्लेबाज जाफर ने 260 प्रथम श्रेणी मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 50.67 की शानदार औसत से 19410 रन अपने नाम किये। इस बीच उन्होंने 57 शतक और 91 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं। प्रथम श्रेणी करियर में उनका उच्चतम स्कोर 314 रन रहा। दिग्गज बल्लेबाज जाफर ने पिछले वर्ष गत चैंपियन विदर्भ की टीम को ख़िताब दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी और 1037 रन बनाये थे।