Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

कैरेबियाई दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एलान, 1 नवंबर से होगी दौरे की शुरुआत

कैरेबियाई दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एलान, 1 नवंबर से होगी दौरे की शुरुआत
X
By

Syed Hussain

Updated: 11 April 2022 8:37 AM GMT

शुक्रवार को वेस्टइंडीज़ दौरे पर जाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का चयन कर लिया गया। प्रोटियाज़ के ख़िलाफ़ घर में खेल रही टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सिर्फ़ वनडे के 15 सदस्यीय दल में एक और खिलाड़ी सुष्मा वर्मा को जोड़ते हुए इसे 16 सदस्यीय दल बना दिया गया है।

1 नवंबर से होगी कैरेबियाई दौरे की शुरुआत

प्रोटियाज़ के ख़िलाफ़ भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी20 में दर्ज की थी जीत

वनडे अंतर्राष्ट्रीय टीम की कमान जहां मिताली राज के कंधों पर होगी तो टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी। वनडे में उप-कप्तान की ज़िम्मेदारी हरमनप्रीत निभाएंगी तो टी20 में स्मृति मंधाना होंगी हरमनप्रीत कौर की डिप्टी।

दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारतीय महिला टीम फ़िलहाल 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेल रही है जिसमें टीम इंडिया 1-0 से आगे है, और एक मुक़ाबला बारिश की भेंट चढ़ चुका है। भारत को इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेलनी है, जिसकी शुरुआत 9 ऑक्टूबर से वदोदड़ा में होगी।

जानिए क्यों नहीं जा पा रही हैं ये तीन बड़ी स्टार इस बार बिग बैश लीग में

भारतीय महिला टीम को वेस्टइंडीज़ दौरे पर 3 वनडे अंतर्राष्ट्रीय और 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलना है। वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच इस सीरीज़ का कार्यक्रम इस प्रकार है।

पहला वनडे, 1 नवंबर, एंटीगुआ

दूसरा वनडे, 3 नवंबर, एंटीगुआ

तीसरा वनडे, 6 नवंबर, एंटीगुआ

पहला टी20, 9 नवंबर, सेंट लुशिया

दूसरा टी20, 10 नवंबर, सेंट लुशया

तीसरा टी20, 14 नवंबर, गयाना

चौथा टी20, 17 नवंबर, गयाना

पांचवां टी20, 20 नवंबर, गयाना

3 मैचों की वनडे सीरीज़ और 5 मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है।

भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉडरिक्स, दिप्ती शर्मा, पूनम राउत, डी हेमलता, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), प्रिया पूनिया और सुष्मा वर्मा

भारतीय महिला टी20 क्रिकेट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रॉडरिक्स, शैफ़ाली वर्मा, हरलीन देओल, दिप्ती शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, वेदा कृष्णामुर्ति, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, मानसी जोशी और अरुणधती रेड्डी

Next Story
Share it