Begin typing your search above and press return to search.

राष्ट्रमंडल खेल

Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी पीवी सिंधु

सिंधु गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी ध्वजवाहक थीं

PV Sindhu Badminton CWG 2022
X

पीवी सिंधु

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 27 July 2022 2:48 PM GMT

भारत की दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को राष्ट्रमंडल खेलों की उद्घाटन समारोह के लिए बुधवार को भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया। गुरुवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में कुल 164 एथलीट हिस्सा लेंगे।

पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु बर्मिंघम में महिला एकल में स्वर्ण जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक हैं। उन्होंने गोल्ड कोस्ट और ग्लास्गो में पिछले दो चरण में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते थे। सिंधु गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी ध्वजवाहक थीं।

भारतीय ओलंपिक संघ ने अपने बयान में कहा,''दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु को बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में टीम इंडिया के ध्वजवाहक के रूप में घोषित करते हुए हमें खुशी हो रही है।''

संघ ने यह भी कहा,"सिंधु के साथ दो अन्य योग्य एथलीटों को टीम इंडिया का ध्वजवाहक माना जा रहा था- भारोत्तोलक मीराबाई चानू और मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन। दोनों ओलंपिक पदक विजेता हैं। आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना, महासचिव राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे और राजेश भंडारी की चार सदस्यीय समिति ने तीन एथलीटों को शॉर्टलिस्ट किया। आखिरकार अनिल खन्ना और राजीव मेहता ने सिंधु को उद्घाटन समारोह के लिए ध्वजवाहक के रूप में चुना।''

Next Story
Share it