Begin typing your search above and press return to search.

राष्ट्रमंडल खेल

Commonwealth Games 2022: पीवी सिंधु के साथ मनप्रीत सिंह होंगे भारत के ध्वजवाहक, आज से होगा खेलों का आगाज़

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के साथ भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को भारतीय दल के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया हैं।

Manpreet Singh Hockey
X

मनप्रीत सिंह 

By

Pratyaksha Asthana

Published: 28 July 2022 7:12 AM GMT

राष्ट्रमंडल खेल 2022 का आगाज़ आज यानी कि 28 जुलाई से होने जा रहा हैं। बर्मिंघम में आयोजित होने वाले खेलों की ओपनिंग सेरेमनी के लिए दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के साथ भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को भारतीय दल के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया हैं।

आयोजकों के मुताबिक प्रत्येक देश के लिए दो ध्वजवाहक उतारना अनिवार्य है जिसमें एक पुरुष और एक महिला शामिल होनी चाहिए। हालाकि मनप्रीत से पहले ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को ध्वजवाहक बनाने की उम्मीद थी लेकिन विश्व चैम्पियनशिप में लगी 'ग्रोइन' चोट के कारण उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर होना पड़ा। जिसके बाद समिति ने सम्मान के लिए मनप्रीत को चुना। हॉकी कप्तान के अलावा मुक्केबाज अमित पंघाल और टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल भी तीन पुरुष दावेदारों की सूची में शामिल थे।

वहीं भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने तीन महिला खिलाड़ियों की सूची में से सिंधु का चयन किया। इसमें दो अन्य खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन थीं। आईओए ने फैसला करने से पहले इन दोनों के नाम पर भी विचार किया था।

ध्वजवाहक सिंधु ने कहा,"इतने बड़े समारोह में दल की अगुआई करना और तिरंगा थामने की जिम्मेदारी दिये जाना बहुत सम्मान की बात है, मैं बहुत खुश हूं और मैं दल के अपने सभी साथियों को खेलों के लिये शुभकामनाएं देती हूं। मुझे ध्वजवाहक चुनने के लिए मैं आईओए का भी धन्यवाद देना चाहूंगी।"

बता दें, ध्वजवाहक चुनने के लिए आईओए ने चार सदस्यीय समिति बनाई थी जिसमें महासचिव राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे और भारतीय टीम के मिशन प्रमुख राजेश भंडारी को भी शामिल किया गया था।

आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना ने कहा,"मनप्रीत सिंह ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी के ओलंपिक पदक के 41 साल के सूखे को खत्म किया। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं।"

भारतीय दल प्रमुख भंडारी ने कहा कि 28 जुलाई को होने वाले ओपनिंग में देश के दल के अधिकतम 164 प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने कहा,"164 में खिलाड़ी और टीम अधिकारी शामिल होंगे। अंतिम सूची गुरुवार शाम को तैयार हो जायेगी जो खिलाड़ियों की उपलब्धता पर निर्भर करेगी।"

गौरतलब है कि सिंधु गोल्ड कोस्ट में हुए 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी ध्वजवाहक थीं जबकि मनप्रीत टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत के दो ध्वजवाहकों में से एक थे।

Next Story
Share it