राष्ट्रमंडल खेल
Commonwealth Games 2022: बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, मोहित ग्रेवाल, साक्षी मालिक और अंशु मालिक ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की
राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय पहलवानों का दबदबा जारी है हैं। जहां भारत के पहलवान बजरंग पूनिया ने अब 65 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में मारूटिस के जीन बानडू को 6-0 से पटखनी दी। इसी के साथ उनके और भारत के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के उम्मीद बढ़ गयी है।
वही 125 किग्रा वर्ग के फ्री स्टाइल में मोहित ग्रेवाल ने सायप्रस के एलेक्स कासूस्विडस को शिकस्त दी। उन्होंने 10 - 1 से क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
इसके अलावा 86 किग्रा वर्ग में दीपक पूनिया ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में सिरार लियोने के शिकू कासंकबें को 10-0 से शिकस्त दे दी और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
वही अगर महिलाओं की बात करें तो अंशु मालिक ने 57 किग्रा वर्ग में क्वार्टरफाइनल में ईरानी साइनियोडिस को 10-0 से शिकस्त दे दी और सेमीफाइनल में जगह पक्की की। अंशु ने अपने विरोधी को एक भी अंक हासिल नहीं करने दिया।
ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने भी दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 62 किग्रा वर्ग में इंग्लैंड की कासले बायनर्स को 10-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वही भारत को 68 किग्रा वर्ग में दिव्या को शिकस्त झेलनी पड़ी। उन्हें क्वार्टरफाइनल में नाईजीरिया की ब्लेसिंग ओवरडूडू ने 11-0 से शिकस्त दी। अब वें कांस्य पदक के लिए लड़ेगी।