शतरंज
युवा विश्व शतरंज चैंपियनशिप: प्रणव और इलमपर्थी बने चौंपियन
शुक्रवार को हुए मुकाबले में प्रणव आनंद अंडर 16 और इलमपर्थी अंडर 14 श्रेणी में चैंपियन बनकर उभरे हैं।
![युवा विश्व शतरंज चैंपियनशिप: प्रणव और इलमपर्थी बने चौंपियन युवा विश्व शतरंज चैंपियनशिप: प्रणव और इलमपर्थी बने चौंपियन](https://hindi.thebridge.in/h-upload/2022/09/17/37874-pranavandillamparthi.webp)
रोमानिया के ममाया में आयोजित विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में भारत के प्रणव आनंद और एआर इलमपर्थी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए चैंपियन बने हैं।
शुक्रवार को हुए मुकाबले में प्रणव आनंद अंडर 16 और इलमपर्थी अंडर 14 श्रेणी में चैंपियन बनकर उभरे हैं। बृहस्पतिवार को 76वें भारतीय ग्रैंडमास्टर बने आनंद ने 11 दौर के बाद नौ अंक जुटाए और विजेता बने। शीर्ष वरीयता प्राप्त आनंद प्रतिद्वंद्वी से आधा अंक आगे थे।उन्होंने सात मैच जीते और चार ड्रॉ खेले। आनंद ने 11वां और अंतिम मैच फ्रांस के ड्रॉइन ऑगस्टिन से ड्रॉ खेला।
वहीं आनंद के अलावा उनके हमवतन दूसरी वरीयता प्राप्त एम प्राणेश आठ अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रहे प्राणेश ने छह जीत और चार ड्रॉ खेले। छठे दौर में ओहान्यन से मिली हार से उनके खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
आनंद के अलावा इलमपर्थी भी अपने प्रतिद्वंद्वी से आधा अंक आगे थे। इलमपर्थी ने नौ मैच जीते और 11 दौर में 9.5 अंक जुटाए।
बता दें ओपन अंडर-18 स्पर्धा में सोहन कमोत्रा 7 अंक लेकर 14वें स्थान पर रहे। एस हर्षद 6.5 अंक के साथ 24वें नंबर पर रहे।
जबकि अंडर-14 लड़कियों में मृतिका मल्लिक 8 अंक के साथ चौथे नंबर पर रहीं, वहीं अनुपम एस श्रीकुमार और एचजी प्रग्न्या क्रमश: सातवें व आठवें स्थान पर रहीं।