शतरंज
World Team Chess Championships: फ्रांस को हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा
अब भारत का सामना ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान से होना है।
विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है।
फीडे विश्व शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम ने बुधवार को हुए मुकाबले में फ्रांस को टाईब्रेक में 2.5-1.5 से हराकर अंतिम चार में अपना स्थान पक्का कर लिया, जिसके बाद अब भारत का सामना ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान से होना है।
मुकाबले में भारत नें शानदार शुरुआत की, पहले बोर्ड पर विदित गुजराती नें विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन मकसीम लागरेव को हराया तो तीसरे बोर्ड पर एसएल नारायनन नें लौरेंट फ्रेसिनेट को हराकर जीत हासिल कर की,जिसके बाद निहाल सरीन और कृष्णन शशिकिरण के मुक़ाबले ड्रॉ रहे और भारत नें मैच 3-1 से जीत लिया।
लेकिन दूसरे मुक़ाबले में फ्रांस नें जोरदार वापसी की और इस बार विदित और नारायनन को हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते भारत 3-1 से हार गया। 1-1 की बराबरी पर आने के बाद निर्णय टाईब्रेक से होना था जहां भारत ने हाथ मारा और निहाल सरीन नें जुलेस मौसार्ड को मात देते हुए भारत को 2.5-1.5 से जीत हासिल करवाई।