Begin typing your search above and press return to search.

शतरंज

World Team Chess Championships: भारत ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

बुधवार को क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला फ्रांस से होगा

Vidit Gujrathi Chess
X

विदित गुजराती

By

Bikash Chand Katoch

Published: 23 Nov 2022 9:09 AM GMT

विदित गुजराती और एसएल नारायणन की जीत के दम पर भारत ने मंगलवार को फिडे विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप के पूल बी के पांचवें दौर के मैच में अमेरिका को 3-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

गुजराती और नारायणन ने क्रमशः हंस नीमन और वरुझान अकोबियन के खिलाफ जीत दर्ज की। गुजराती ने 37 चालों में बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी नीमन को हराया तो वही नारायणन ने 38 चालों में अकोबियन के खिलाफ ऐसा किया। निहाल सरीन और एसपी सेथुरमन ने क्रमशः अलेक्जेंडर ओनिस्कुक और युनिस्की क्यूसाडा पेरेज के खिलाफ अपने मुकाबले ड्रॉ खेले।

इससे पहले टीम ने तीसरे दौर में अजरबेजान पर जीत दर्ज की लेकिन चौथे दौर में उसे उज्बेकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। विदिति संतोष गुजराती की शखरियार मामेदयारोव पर जीत से भारत ने सोमवार को अजरबेजान को 2.5-1.5 से हराया। तीन अन्य बाजियां ड्रा रहीं। निहाल सरीन ने तैमूर राद्जाबोव से, एस एल नारायणन ने गादिर गुसेनोवा और के शशिकिरण ने रॉफ मामेदोव से अंक बांटे।

लेकिन चौथे दौर में उज्बेकिस्तान के खिलाफ टीम को 0.5-3-5 से हार का सामना करना पड़ा, जिसमें केवल नारायणन ने ही शाम्सिद्दीन वोखिदोव से ड्रा खेला। गुजराती को अपने से निचली रैंकिंग के नादिरबेक याकुबोएव से हार मिली जबकि जोवोखिर सिंदारोव ने सरीन को पराजित किया। जाखोंगिर वाखिदोव ने अभिजीत गुप्ता को 51 चाल में शिकस्त दी।

अगर सभी टीमों की बात करें तो स्पेन, पोलैंड, फ्रांस, अजरबैजान और भारत यरुशलम में 2022 क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। पांच राष्ट्रीय टीमें चीन, यूक्रेन और उज्बेकिस्तान के साथ शामिल हो गईं, जिन्होंने सोमवार को पहले ही अंतिम आठ में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया था।

स्पेन ने छह टीमों के ग्रुप ए के पांचवें और आखिरी दौर में दक्षिण अफ्रीका को 4-0 से हराया, जबकि चीन ने फ्रांस के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला। यूक्रेन और नीदरलैंड ने भी 2-2 से ड्रॉ खेला। ग्रुप ए में चीन नौ अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा, जबकि फ्रांस, स्पेन और यूक्रेन को छह-छह अंक मिले।

ग्रुप बी में, अजरबैजान ने इजराइल को 2.5-1.5 से हराया, भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 3-1 से हराया और उज्बेकिस्तान ने पोलैंड के साथ 2-2 से ड्रा खेला। उज्बेकिस्तान और अजरबैजान सात अंकों के साथ समाप्त हुए। भारत के छह अंक रहे।

बुधवार को क्वार्टर फाइनल में चीन का सामना पोलैंड से, स्पेन का अजरबैजान से, यूक्रेन का मुकाबला उज्बेकिस्तान से और भारत का मुकाबला फ्रांस से होगा।

Next Story
Share it