शतरंज
नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के ब्लिट्ज वर्ग में आनंद ने कार्लसन को दी मात, चैंपियनशिप में चौथे पर पहुंचे
इस टूर्नामेंट में आनंद और कार्लसन के अतिरिक्त 8 अन्य दिग्गज शतरंज खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं
सोमवार से शुरू हुए नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के ब्लिट्ज वर्ग में सातवें रांउड में भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी और पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद का सामना मौजूदा विश्व चैंपियन कार्लसन से हुआ। जहां भारत के चैंपियन खिलाड़ी ने सातवेः राउंड में कार्लसन को मात दे दी। इस जीत के साथ ही आनंद ने चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में आनंद और कार्लसन के अतिरिक्त 8 अन्य दिग्गज शतरंज खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं।
आनंद ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत नार्वे के आर्यन त्यागी को हराते हुए कई थी। उन्होंने तैमूर रादजाबोव के साथ अंक साझा करने से पहले तीसरे दौर में विसलीन तपलोव को हराया। इसके बाद वें नीदरलैंड के अनीश गिरि और फ्रांस के मैक्सिम वेचियर से चौथे और नौवें राउंड में हारे थे। फिलहाल वे 5 अंकों के साथ प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर है। वहीं अमेरिका के वेस्ले चैंपियनशिप में पहले स्थान पर रहे। उन्होंने 6.5 अंक अर्जित किए, जबकि अनीश गिरि तीसरे स्थान पर है।