Begin typing your search above and press return to search.

शतरंज

शतरंज खिलाड़ी प्रणीत को 2.5 करोड़ देगी तेलंगाना सरकार

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रणीत की लगन, मेहनत और समर्पण ने उन्हें ग्रैंडमास्टर बनाया

Praneeth chess
X

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उप्पला प्रणीत

By

Bikash Chand Katoch

Published: 17 May 2023 10:54 AM GMT

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना के युवा शतरंज खिलाड़ी उप्पला प्रणीत (16) को ग्रैंडमास्टर की उपाधि हासिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रणीत ने बहुत ही कम उम्र में शतरंज में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की।

जैसे ही फेडरेशन उनके ग्रैंडमास्टर बनने की घोषणा की, सीएम केसीआर ने प्रणीत और उनके माता-पिता को सचिवालय बुलाया और शतरंज ग्रैंडमास्टर को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रणीत को प्रशिक्षण और अन्य खर्चों के लिए 2.50 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

सीएम ने प्रणीत के माता-पिता को बधाई दी जिन्होंने कड़ी मेहनत कर उसे अच्छी तरह प्रशिक्षित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रणीत की लगन, मेहनत और समर्पण ने उन्हें ग्रैंडमास्टर बनाया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रणीत और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे और भविष्य में तेलंगाना एवं भारत के लिये ख्याति अर्जित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रणीत की आकांक्षाओं को पूरा करने में उनका हर कदम पर सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रणीत का ग्रैंड मास्टर के रूप में उभरना इस बात का प्रमाण है कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रही है और खेल क्षेत्र के विकास के लिए किए गए उपायों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।

इसी बीच, श्री राव ने शतरंज चैंपियन वीरलापल्ली नंदिता को 'महिला कैंडिडेट मास्टर' बनने पर 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने 19 वर्षीय नंदिता को विश्व शतरंज महासंघ द्वारा यह उपाधि दिये जाने पर बधाई दी। उन्होंने कामना की कि नंदिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नयी ऊंचाइयों को छुए।

Next Story
Share it