Begin typing your search above and press return to search.

शतरंज

भारतीय ग्रांडमास्टर सूर्य शेखर ने फिंशर रैंडम स्पर्धा की अपने नाम, अंतिम मुकाबले में हमवतन को दी शिकस्त

उन्होंने टूर्नामेंट के 7 दौर में छह जीत और एक ड्रा के साथ 6.5 अंक हासिल किये

Surya Shekhar Ganguly
X

विजेता सूर्य शेखर गांगुली और उप विजेता एसपी सेतुरमन

By

Amit Rajput

Published: 13 July 2022 8:12 AM GMT

स्विट्जरलैंड के बील में चल रहे शतरंज महोत्सव की फिशर रैंडम स्पर्धा में मंगलवार को भारतीय ग्रैंडमास्टर सूर्य शेखर गांगुली अपने हमवतन एसपी सेतुरमन को पछाड़कर टूर्नामेंट के विजेता बने। उन्होंने टूर्नामेंट के 7 दौर में छह जीत और एक ड्रा के साथ 6.5 अंक हासिल किये जबकि सेतुरमन के नाम 5.5 अंक रहे।

वही महिला टूर्नामेंट का खिताब फ्रांस की महिला ग्रैंडमास्टर वेरा नेबोलसिना के नाम रहा। जो टूर्नामेंट में 5.5 अंक के साथ प्रतियोगिता में टाॅप पर रही।

फिशर रैंडम स्पर्धा में सूर्य शेखर गांगुली अपराजित रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 7 दौरों में अरशवीर मुसेलियन (स्विट्जरलैंड), साई कल्लूरी हरि चरण (भारत), रॉबिन एंगस्ट (स्विट्जरलैंड), जोस एंटोनियो हेरेरा रेयेस (स्पेन), सेतुरमन और कॉन्स्टेंटिन रैगियोस (यूनान) को शिकस्त दी जबकि एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियूक से उन्होंने ड्रॉ खेला। वही अंत में गांगुली ने सेतुरमन को शिकस्त दी और टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया।

Next Story
Share it