Begin typing your search above and press return to search.

शतरंज

Speed Chess 2022: नीदरलैंड के अनीश को हराकर भारत के निहाल सरीन क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

निहाल ने विश्व के नंबर 7 खिलाड़ी नीदरलैंड के अनीश गिरि को हारकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की हैं।

Speed Chess 2022: नीदरलैंड के अनीश को हराकर भारत के निहाल सरीन क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 9 Dec 2022 11:19 AM GMT

चैस कॉम स्पीड चैस ऑनलाइन टूर्नामेंट में भारत के ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं। प्री क्वार्टरफाइनल के रोमांचक मुकाबले में निहाल ने विश्व के नंबर 7 खिलाड़ी नीदरलैंड के अनीश गिरि को हारकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की हैं।

स्पीड चैस के नियम अनुसार पहले सेट में 90 मिनट तक 5 मिनट + 1 सेकंड के नौ मुक़ाबले हुए जिसमें निहाल 5.5-3.5 से शानदार जीत के साथ अभियान की शुरुआत की। दूसरे सेट में 60 मिनट तक 3 मिनट +1 सेकंड के 8 मुक़ाबले हुए और इस बार भी निहाल 4.5-3.5 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे और 10-7 से आगे हो गए। इसके बाद तीसरे सेट में वापसी करते हुए अनीश नें 2.5-5.5 से निहाल को हरा दिया हार और कुल स्कोर 12.5-12.5 से टाई हो गया।

टाईब्रेक में चार बुलेट मुकाबलों में निहाल नें पहला मुक़ाबला हारने के बाद लगातार दो जीत और एक ड्रॉ खेलते हुए 2.5-1.5 से जीत दर्ज करते हुए क्वार्टरफाइनल में सफलतापूर्वक अपनी जगह बना ली।

Next Story
Share it