Begin typing your search above and press return to search.

शतरंज

प्रणीत वुप्पला बने भारत के 82वें ग्रैंडमास्टर

नीमन पर दर्ज की गयी जीत से प्रणीत ने लाइव ईलो रेटिंग में 2500 के आंकड़े को पार कर लिया

Prraneeth Vuppala Chess
X

प्रणीत वुप्पला

By

Bikash Chand Katoch

Published: 14 May 2023 3:29 PM GMT

बाकू ओपन 2023 के अंतिम दौर में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हांस नीमन को मात देकर शतरंज खिलाड़ी प्रणीत वुप्पला भारत के 82वें ग्रैंडमास्टर बन गये हैं।

नीमन पर दर्ज की गयी जीत से प्रणीत ने लाइव ईलो रेटिंग में 2500 के आंकड़े को पार कर लिया। वह हालांकि बाकू ओपन के अंतिम चरण में ग्रैंडमास्टर लियोन ल्यूक मेंडोंका से हार गये। मेंडोंका ने आगे चलकर बाकू में खिताब अपने नाम किया।

उल्लेखनीय है कि ग्रैंडमास्टर बनने के लिये किसी भी शतरंज खिलाड़ी को अपने पक्ष में तीन विशेष नतीजों की जरूरत होती है जिसे ‘जीएम नॉर्म’ कहा जाता है। साथ ही खिलाड़ी की ईलो रेटिंग 2500 से अधिक होनी चाहिये।

वह तेलंगाना राज्य से छठे ग्रैंडमास्टर हैं। 15 वर्षीय प्रणीत ने मार्च 2022 में अपना पहला जीएम नॉर्म हासिल किया और इंटरनेशनल मास्टर का खिताब हासिल किया। चार महीने बाद जुलाई 2022 में, उन्होंने बील एमटीओ में अपना दूसरा जीएम मानदंड अर्जित किया। उन्होंने हाल ही में दूसरे चेसेबल सनवे फोर्मेंटेरा ओपन में अपना तीसरा और अंतिम जीएम मानदंड हासिल किया।

प्रणीत ने यह उपलब्धि हासिल करने पर कहा, “एक सपना पूरा हुआ। यह मेरे करियर का अविस्मरणीय क्षण है।”

उन्होंने अपने कोच एनवीएस रामराजू को धन्यवाद देते हुए कहा, “निश्चित रूप से, विश्व चैंपियनशिप जीतना अंतिम लक्ष्य है और मुझे पता है कि यह इतना आसान नहीं है, लेकिन मैं उस लक्ष्य को हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा।”

Next Story
Share it