शतरंज
नॉर्वे टूर्नामेंट के अंतिम राउंड में विश्वनाथन आनंद ने दर्ज की जीत, तीसरे स्थान पर टूर्नामेंट किया समाप्त
विश्व चैंपियन ने कार्लसन ने टूर्नामेंट में टाॅप पर रहकर खिताब अपने नाम किया।
नॉर्वे में चल रहे ओपन टूर्नामेंट के अंतिम राउंड में भारतीय दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने जबरदस्त जीत दर्ज की। उन्होंने इस जीत के साथ टूर्नामेंट को तीसरे स्थान पर रहकर खत्म किया। आनंद ने नौवें एवं आखिरी राउंड में आर्यन तारी को हराया। आंनद और तारी के बीच क्लासिकल मुकाबला 22 चाल के बाद ड्रॉ पर छूट गया था। लेकिन बाद में उन्होंने आर्मगेडन (सडन डेथ टाईब्रेक)' मुकाबले में 87 चाल में जीत दर्ज की। वही विश्व चैंपियन ने कार्लसन ने टूर्नामेंट में टाॅप पर रहकर खिताब अपने नाम किया।
विश्वनाथन आनंद ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की। उन्होंने अपने पहले तीन मैचों (मैक्सिम वाचिएर-लाग्रेव, वेसेलिन टोपालोव और वांग हाओ के खिलाफ) में जीत हासिल की और फिर कार्लसन पर एक प्रभावशाली जीत हासिल की।उन्होंने पांचवें दौर तक अंक तालिका का नेतृत्व किया लेकिन टूर्नामेंट के दूसरे भाग में वह लय खोते हुए दिखाई दिए। आठवें दौर में क्लासिकल में मामेदयारोव के हाथों हार ने उनकी संभावनाओं को काफी हद तक चोट पहुंचाई। आनंद ने लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी रहे कार्लसन को ब्लिट्ज इवेंट में ड्रॉ किया और फिर क्लासिकल टूर्नामेंट में उन पर फिर से जीत हासिल की।
लेकिन टूर्नामेंट में दो मैच हारने के बाद टूर्नामेंट में पहले, पहले से दूसरे और फिर दूसरे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए। वही कार्लसन आनंद से हार के बाद भी 14.5 अंकों के साथ कार्लसन टाॅप रहे और खिताब अपने नाम किया। जबकि तीसरे स्थान पर अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव 15.5 अंक पर रहे।