शतरंज
टाटा स्टील रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में निहाल ने जीता खिताब, अर्जुन रहे उपविजेता
भारत के विदित गुजराती बेहतर टाईब्रेक के आधार पर 5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे।
भारतीय युवा शतरंज खिलाड़ियों ने एक बार फिर भारत का नाम रौशन किया हैं। भारत के सबसे प्रतिष्ठित सुपर ग्रांड मास्टर रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट टाटा स्टील शतरंज के चौंथे संस्करण में भारत के खिलाड़ियों नें दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के सामने एक बार फिर भारत का डंका बजाया हैं।
मुकाबले के तीसरे दिन ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें लगातार दो मुकाबलों मे अजरबैजान के ममेद्यारोव और ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित करते हुए एक राउंड पहले ही 6.5 अंक बनाकर अपने नाम कर लिया, हालांकि आखिरी राउंड में भारत के अर्जुन एरिगासी नें उसे पराजित करते हुए 6 अंको के साथ उपविजेता का स्थान हासिल कर लिया।
वहीं भारत के विदित गुजराती बेहतर टाईब्रेक के आधार पर 5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा पूर्व विजेता यूएसए के हिकारु नाकामुरा चौंथे, भारत के गुकेश डी पांचवे ,ममेद्यारोव छठे तो उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तारोव ने सातवें स्थान स्थान हासिल किया।