Begin typing your search above and press return to search.

शतरंज

फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरु हम्पी रही उपविजेता

भारत की ग्रैंडमास्टर कोनेरु हम्पी ने 7 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया।

फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरु हम्पी रही उपविजेता
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 16 Feb 2023 7:03 AM GMT

फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज चैंपियनशिप के ग्यारहवें राउंड में भारत की ग्रैंडमास्टर कोनेरु हम्पी ने 7 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया। दसवें राउंड में अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के खिलाफ जीत के काफी नजदीक पहुंचने वाली भारतीय खिलाड़ी का आखिरी राउंड का मैच चीन की तान ज़्होंगाई से ड्रॉ हुआ और वह खिताब जीतने से चूक गईं।

गौरतलब है कि हम्पी पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही और उन्होने 3 जीत दर्ज की तो 8 ड्रॉ खेले। वहीं चैंपियनशिप का खिताब रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक 7.5 अंको के साथ जीता। वहीं जॉर्जिया की नाना दगनिडजे 6.5 अंक बनाकर तीसरे तो भारत की हरिका द्रोणावल्ली 6 अंक बनाकर चौंथे स्थान पर रही।

बता दें हरिका भी अपराजित रही और उन्होने 10 ड्रॉ खेले जबकि एक जीत दर्ज की।

Next Story
Share it