Begin typing your search above and press return to search.

शतरंज

ग्लोबल चेस लीग में शामिल होने के बाद मैग्नस कार्लसन ने कहा - "मेरे लिए कुछ नया करना रोमांचक होगा"

कार्लसन को वर्तमान पीढ़ी का सबसे महान शतरंज खिलाड़ी माना जाता है

magnus carlsen chess
X

मैग्नस कार्लसन

By

The Bridge Desk

Updated: 31 May 2023 12:06 PM GMT

टेक महिंद्रा और फिडे का ज्वाइंट वेंचर- ग्लोबल चेस लीग अब करीब आ चुका है। लीग के आयोजकों ने हाल ही में पांच बार के पूर्व विश्व चैंपियन और वर्तमान विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन को आइकन खिलाड़ियों में से एक के रूप में साइन करने की घोषणा की है। कार्लसन को वर्तमान पीढ़ी का सबसे महान शतरंज खिलाड़ी माना जाता है। वह दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से दुबई चेस एंड कल्चर क्लब में 21 जून से 2 जुलाई, 2023 तक आयोजित होने वाले इस लीग के उद्घाटन संस्करण के दौरान एक्शन में दिखेंगे।

ग्रैंडमास्टर कार्लसन लीग का हिस्सा बनकर उत्साहित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "ग्लोबल चेस लीग का हिस्सा बनना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव होगा। यह कुछ नया होगा। ओवर-द-बोर्ड शतरंज में ऐसा कुछ नहीं किया गया है। मैं भविष्य के लिए भी इस फारमेट को एक्सप्लोर करने के लिए उत्सुक हूं।”

लीग में छह फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में कुल 10 मैच खेलेगी। एक साथ चलने वाले मैचों में से प्रत्येक मैच के विजेता का फैसला एक साथ खेली जाने वाली बेस्ट आफ सिक्स बोर्ड स्कोरिंग सिस्टम के आधार पर किया जाएगा। शीर्ष दो टीमें 2 जुलाई, 2023 को फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और उन्हें विश्व चैंपियन फ्रेंचाइजी टीम का ताज पहनाया जाएगा।

शतरंज को लेकर अपने प्रायोगिक विचारों के लिए जाने जाने वाले कार्लसन का मानना है कि टीम फॉर्मेट मैच कुछ ऐसा है, जिसे वह वास्तव में पसंद करते हैं। ग्रैंडमास्टर कार्लसन ने मिक्स्ड टीम फॉर्मेट के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "निजी तौर पर मैं टीम इवेंट्स और ग्रुप के भीतर टीम भावना का बहुत आनंद लेता हूं। इसलिए, ग्लोबल चेस लीग कुछ ऐसा है जिसका मैं हमेशा इंतजार करता हूं। मैं टीम में अन्य खिलाड़ियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, और मैं भारतीय खिलाड़ियों की रोमांचक युवा पीढ़ी के साथ और उसके खिलाफ मुकाबला करने के लिए उत्सुक हूं। इस टूर्नामेंट के बारे में वास्तव में अच्छी चीजों में से एक यह है कि पुरुष और महिलाएं एक ही मंच पर एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे।”

कार्लसन ने भारतीय प्रतिभाओं को शानदार करार दिया। उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि भारत अब तक बहुत कुछ सही कर रहा है, और यह स्पष्ट रूप से दुनिया में अग्रणी शतरंज देश बनने की राह पर है।"

कार्लसन ने लीग के साथ टेक महिंद्रा की भागीदारी के बारे में भी बात की और कहा कि यह एक स्वागत योग्य कदम है। बकौल कार्लसन, "मुझे खुशी है कि टेक महिंद्रा जैसा महत्वाकांक्षी पार्टनर शतरंज इकोसिस्टम में शामिल हो गया है। मेरा मानना है कि यह शतरंज के लिए सकारात्मक कदम है।"

बातचीत के अंत में ग्रैंडमास्टर कार्लसन ने अपनी शतरंज यात्रा से जुड़ी अपनी सबसे अच्छी यादों को भी के बारे में बात की और कहा कि वह अपने परिवार के सपोर्ट के लिए आभारी हैं। उन्होंने कहा, "मेरे परिवार ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है। इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। हमने जिस साल एक साथ कहीं की यात्रा की थी तब मैं 13 साल का था और अपने ग्रैंड मास्टर नार्मस हासिल कर रहा था। वह हमेशा एक यादगार पल रहेगा।”

Next Story
Share it