Begin typing your search above and press return to search.
शतरंज
भारत के नीतीश ने जीता मेयर कप इंदौर इंटरनेशनल शतरंज का खिताब
नीतीश ने हमवतन हर्ष सुरेश को 8.5 अंको के साथ बेहतर टाईब्रेक के आधार पर टूर्नामेंट जीत लिया।
भारत के इंटरनेशनल मास्टर नितीश बेरुलकर ने मेयर कप इंदौर इंटरनेशनल शतरंज के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। अपने दसवें राउंड में नीतीश ने हमवतन हर्ष सुरेश को हरा दिया। उन्होंने 8.5 अंको के साथ बेहतर टाईब्रेक के आधार पर टूर्नामेंट जीत लिया।
नीतीश के साथ इतने ही अंक बनाने वाले भारत के वियानी अंटोनिओ टाईब्रेक के चलते दूसरे स्थान पर रहें।
इससे पहले नीतीश ने नौवे राउंड में रूस के बोरिस शावचेंकों को मात दी थी। जबकि 7.5 अंक बनाकर पोलैंड के ग्रांड मास्टर माइकल क्रासेंकोव तीसरे स्थान पर रहें। वियानी नें अंतिम राउंड में हमवतन अमेय औदि को हराया।
बता दें 7.5 अंको पर टाईब्रेक के आधार पर भारत के अरोण्यक घोष ,दीपन चक्रवर्ती ,उत्सव चटर्जी और अनुज श्रीवात्रि क्रमशः चौंथे से सातवे स्थान पर रहें।
Next Story