Begin typing your search above and press return to search.

शतरंज

चेसेबल मास्टर्स के सेमी फाइनल में पहुंचे भारतीय युवा ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंदा, अब ख़िताब से दो जीत दूर

प्रज्ञानानंदा ने क्वाटर फाइनल में चीन के वेइ यि को 2.5-1.5 को हराकर सेमी फाइनल में जगह बना ली है

Rameshbabu Praggnanandhaa
X

प्रज्ञानानंदा

By

Amit Rajput

Published: 24 May 2022 11:59 AM GMT

भारत के 16 वर्षीय युवा ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंदा इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे है। प्रज्ञानानंदा ने पिछले कुछ महीनो में काफी सारे ख़िताब अपने नाम किये है। अब एक बार फिर वे एक और ख़िताब की ओर बड़ी तेज़ी से बढ़ रहे है। इन दिनों मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स 2022 टूर्नामेंट ऑनलाइन चल रहे है। जहां भारत के युवा ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंदा ने टूर्नामेंट के सेमीफइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वाटर फाइनल में चीन के वेइ यि को 2.5-1.5 को हराकर अगले राउंड में जगह बना ली है। अब 16 साल के प्रज्ञानानंदा का सामना अब नीदरलैंड के अनीश गिरी से होगा।

प्रज्ञानानंदा ने हमवतन ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती को हराकर टूर्नामेंट के क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले 13वें दौर में उन्‍होंने दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर अमेरिका के अभिमन्यु मिश्रा को 41 चाल में हराया, जबकि 14वें दौर में अमेरिका के ही सैम शेंकलैंड को ड्रॉ पर रोका था। इसके अलावा प्रज्ञानानंदा ने छठे दौर में कार्लसन को हराया था। वह अनीश, कार्लसन और लिरेन के बाद प्रारंभिक दौर में चौथे स्थान पर थे।

बता दें कि ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने चेसेबल मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को भी शिकस्त दी थी। इस 16 साल के भारतीय खिलाड़ी ने मौजूदा सत्र में नॉर्वे के दिग्गज ग्रैंड मास्टर पर सत्र की दूसरी जीत दर्ज की थी। उन्होंने तीन महीने पहले भी कार्लसन को हराने का कमाल कर दिखाया था।

Next Story
Share it