Begin typing your search above and press return to search.

शतरंज

मैच के दौरान भारतीय ग्रैंडमास्टर नारायणन रहे नंगे पैर, जानें वजह

एस एल नारायणन को मैच में मेटल डिटेक्टर जांच के दौरान खेलने वाले कक्ष में नंगे पैर खड़े रहना पड़ा।

मैच के दौरान भारतीय ग्रैंडमास्टर नारायणन रहे नंगे पैर, जानें वजह
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 28 Nov 2022 2:41 PM GMT

जर्मनी में चल रहे बुंडेस्लिगा शतरंज लीग में भारतीय ग्रैंडमास्टर एस एल नारायणन को मैच में मेटल डिटेक्टर जांच के दौरान खेलने वाले कक्ष में नंगे पैर खड़े रहना पड़ा। दरअसल, मैच में मेटल डिटेक्टर से जांच हो रही थी, और जांच के दौरान बीप की आवाज आने के बाद नारायणन को जूते और मोजे उतारने पड़े। चेक करने के बाद पता चला कि बीप की आवाज जमीन पर बिछे कारपेट के नीचे से आ रही थी।

यह बात नारायणन को बर्दास्त नही हुई, उन्होंने ट्विटर पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। नारायणन ने ट्वीट किया, "मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं । मैं अगर चुप रहा तो खुद से और अन्य खिलाड़ियों से इंसाफ नहीं होगा जिनके साथ ऐसा ही अनुभव हुआ है।"

बता दें इस तरह की जांच पहले भी हुई है लेकिन यह तबसे और सख्त हो गई जब विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ने अमेरिका के ग्रैंडमास्टर हैंस नीमैन पर धोखेबाजी का आरोप लगाया।

Next Story
Share it